SA vs AFG Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच

SA vs AFG Live Streaming: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि आप इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (35)

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-AFG)

SA vs AFG Live Streaming: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 सितंबर से होने जा रहा है। 3 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा। यह वनडे सीरीज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह पहली द्विपक्षीय श्रृंखला होगी। अब तक दोनों टीम के बीच 5 मुकाबले हुए है और सभी मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे हैं। 5 में से 3 मुकाबला टी20 का जबकि दो मुकाबला वनडे का रहा है।
पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो दक्षिण अफ्रीका ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया था। अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर यह है कि राशिद खान ने वापसी कर ली है। वह आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। लेकिन मेजबान टीम को सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की कमी खलेगी। यदि दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच पहले वनडे मुकाबले का आनंद आप भी लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

कब खेला जाएगा अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच? (SA vs AFG Match Date)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 18 सितंबर, बुधवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच? (

SA vs AFG Match Venue)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम शारजाह में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच? (

SA vs AFG Match Time)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयनुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा।

टीवी पर कहां देखें अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच? (

SA vs AFG Match on TV)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच टीवी पर नहीं आएगा।

कहां देंखें अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? (

SA vs AFG Match Live Streaming)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Fancode app पर देख सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited