क्रिकेट

VIDEO: विराट कोहली को रोहित ने झुककर किया सलाम, फिर लगाया गले, वीडियो वायरल

Rohit Sharma Virat Kohli Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम आज दिल्ली से रवाना हो गई। इसमें रोहित और कोहली का लंबे समय बाद मिलन हुआ तो कई वीडियो सामने आ गए जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया। इसमें से एक जमकर वायरल हो रहा है।

Rohit virat bcci x

रोहित शर्मा विराट कोहली (फोटो -BCCI/SCREENGRAB)

Rohit SharmaVirat KohliViral Video: बुधवार को भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, रोहित शर्मा और विराट कोहली, सीनियर राष्ट्रीय पुरुष टीम से फिर से जुड़े। शुभमन गिल की अगुवाई वाली वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई, इस दौरान दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी साफ नजर आई। नई दिल्ली में होटल से एयरपोर्ट जा रही टीम बस में रोहित ने विराट कोहली का अभिवादन किया।

रोहित और कोहली का गर्मजोशी भरा मिलन

टीम बस के अंदर की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बस में बैठे विराट कोहली को देखकर रोहित शर्मा उन्हें सलामी (सैल्यूट) देते हुए दिखाई दिए। इस पल ने दोनों दिग्गजों के बीच की गर्मजोशी और मुस्कान को कैद किया। इसके बाद रोहित बस में चढ़े और सामने की सीट पर बैठे कोहली को गले लगाया, जो दोनों की पुरानी दोस्ती को दर्शाता है।

चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद यह पहला मौका है जब भारत की वनडे टीम एक साथ जुटी है। यह टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। रोहित और कोहली दोनों ने आईपीएल 2025 सीज़न के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी एक्शन में वापसी की है।

गिल बने वनडे कप्तान, रोहित की फिटनेस पर सवाल

दो साल पहले 2027 वनडे विश्व कप को देखते हुए, चयनकर्ताओं ने एक साहसिक निर्णय लेते हुए शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है। 38 वर्षीय रोहित ने मार्च में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी, और उम्मीद थी कि वह 2027 विश्व कप तक कप्तान बने रहेंगे।

हालांकि, रोहित और कोहली दोनों ने आईपीएल के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब उनकी मैच फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कई विशेषज्ञ यह संदेह व्यक्त कर रहे हैं कि क्या यह जोड़ी 2027 विश्व कप (जो दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में आयोजित होगा) में हिस्सा ले पाएगी।

2027 विश्व कप: क्या जारी रहेगा सफर?

रोहित और कोहली दोनों हालांकि अगले विश्व कप तक खेलना जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित दिख रहे हैं। रोहित ने पूर्व भारतीय सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ फिटनेस पर गहन काम किया है। नायर के अनुसार, रोहित ने गहन फिटनेस व्यवस्था के दौरान 10 किलोग्राम वजन कम किया है, जिससे आलोचकों को जवाब मिला है। वहीं, कोहली मंगलवार को भारत लौटने से पहले लंदन में ट्रेनिंग कर रहे थे।

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज पर भारत की जीत के बाद प्रेस से बात करते हुए रोहित और कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने की संभावनाओं पर कहा कि अभी वर्तमान पर ध्यान देना जरूरी है। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दोनों दिग्गजों के लिए एक सफल सीरीज की उम्मीद जताई। कप्तान शुभमन गिल ने भी स्पष्ट किया है कि रोहित और कोहली भारत की विश्व कप योजनाओं के लिए अटूट बने हुए हैं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत अपनी वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में करेगा, इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और सीरीज का फाइनल मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। चूंकि 2027 विश्व कप से पहले भारत के पास 20 से अधिक वनडे मैच नहीं हैं, इसलिए रोहित और कोहली दोनों के घरेलू सफेद गेंद क्रिकेट में खेलने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article