KKR vs SRH: हैदराबाद की हार के बाद काव्या मारन की आंखों से छलके आंसू, देखें VIDEO
Kavya Maran Crying: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद जहां सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाड़ी तो दुखी थे ही साथ ही उनकी टीम की मालकिन काव्या मारन का भी चेहर उतर गया। काव्या का रोते हुए भी एक वीडियो सामने आया है।

काव्या मारन (फोटो- Screengrab/x)
- केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
- काव्या मारन की आंखों से छलके आंसू
- हैदराबाद को मिली सबसे बड़ी हार
Kavya Maran Crying: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताबी मुकाबला समाप्त हो गया है। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत लिया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और केवल 113 रनों पर आउट हो गए। इसके जवाब में केकेआर ने इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की इस हार के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन का बुरा हाल हो गए और उन्हें रोता हुआ देखा गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन के रिएक्शन पूरे टूर्नामेंट में चर्चा में रहे। जब सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर 2 में जीती थी तो काव्या खुशी से झूम उठी थी और अपने पिता को गले भी लगाया था। हालांकि आज सनराइजर्स हैदराबाद की करारी हार के बाद काव्या का चेहरा उतर गया और वह रोने लगी जिसका वीडियो भी सामने आया है।
सनराइजर्स हैदराबाद को मिली करारी हारइंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में बुलंद हौसलो से उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। टीम ने पॉवरप्ले में ही 4 बड़े विकेट गंवा दिए। टीम के दोनों ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जिन्होंने पूरे सीजन में कमाल किया वे इस मैच में फेल रहे। हैदराबाद की पारी कोई भी संभाल नहीं सका और टीम केवल 113 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले 6 ओवर में ही मैच का रुख स्पष्ट कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं सबसे सफल भारतीय गेंदबाज, बस इतने कदम हैं दूर

पहले टेस्ट के लिए लीड्स पहुंची टीम इंडिया, 20 जून को है पहला मुकबला

BAN vs SL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र का धमाकेदार अंदाज, श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्थिति में बांग्लादेश

क्रिकेट के मैदान से महीनों दूर रहेंगे सूर्यकुमार यादव, ये है कारण

भारत-इंग्लैंड सीरीज के नाम को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़, अब विजेता को मिलेगा पटौदी पदक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited