एक बार फिर बिगड़ी पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल सचिन तेंदुलकर के बचपन के मित्र और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें शनिवार देर रात निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विनोद कांबली (साभार-IANS)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। रिपोर्ट की मानें तो शनिवार देर रात उन्हें फिर थाने स्थित आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट में कहा जा जा रहा है कि उनकी हालत अब भी स्थिर बनी हुई है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सचिन से मुलाकात की उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस उनके मदद को लेकर सवाल उठा रहे थे। इस वीडियो के बाहर आने के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मदद का भरोसा जताया था।
उन्होंने कहा था कि 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों के लिए यह पोते के समान हैं और सबको इनकी मदद करनी चाहिए। इसके बाद उनकी मदद के लिए कपिल देव भी आगे आए थे। उन्होंने कहा था कि वह मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या कांबली रिहैब जाना चाहते हैं।
कांबली का इंटरव्यू हुआ था वायरल
हाल ही विनोद कांबली का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर खुल कर बात की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि इस दौरान उनकी किन-किन खिलाड़ियों ने मदद की थी। उन्होंने साल 2013 का जिक्र करते हुए कहा था कि उस समय सचिन ने मेरी खूब मदद की थी। कांबली ने बताया था कि 2013 में उनकी दो सर्जरी हुई थी जिसमें उनके साथी सचिन ने आर्थिक रुप से मदद की थी। कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे में क्रमश: 1,084 और 2,477 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 4 शतक और वनडे में दो शतक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
PAK vs WI 2nd Test LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
IND vs ENG 2nd T20 Playing XI: दूसरे टी20 में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
4th IPA Nationals: बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन दिखा युवाओं का जोश, गुजरात के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
Video: अनोखे लुक में SA20 का मैच देखने पहुंचे एबी डी विलियर्स, फैंस भी खा गए चकमा
क्या वीरेंद्र सहवाग की 20 साल बाद आरती से टूटी शादी? फैल रही है तलाक की अफवाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited