Team India In 2024: रोहित एंड कंपनी टी20 में बनी चैंपियन तो वनडे में नहीं मिली एक भी जीत, जानें कैसा रहा पूरा साल
Team India In 2024: साल 2024 टीम इंडिया के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल टीम इंडिया जहां वर्ल्ड चैंपियन बनी तो वहीं 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वनडे क्रिकेट के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह साल निराशा भरा रहा।
2024 में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम (साभार-X)
Team India In 2024: टीम इंडिया के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा। जहां टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा बाबडोस में खत्म हुआ था वहीं टेस्ट में टीम के प्रदर्शन ने निराश किया। वहीं वनडे क्रिकेट के लिहाज से भी यह साल हताश करने वाला रहा। इतना ही नहीं कुछ खिलाड़ियों ने इस दौरान रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को चौंकाया भी। वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों की लॉटरी भी लगी।
कुल मिलाकर साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिहाज से अच्छी और बुरी दोनों यादों से जुड़ी रही। चैंपियंस ट्रॉफी होने के बावजूद टीम इंडिया को ज्यादा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस साल रोहित एंड कंपनी ने केवल 3 वनडे मुकाबले खेले। यह साल टी20 वाला रहा जहां भारत ने बाकी टीमों की तुलना में सर्वाधिक 26 मुकाबले खेले। इसके अलावा इस दौरान 15 टेस्ट मैच भी टीम इंडिया ने खेले।
टी20 क्रिकेट में भारत (Team India In T20I 2024)
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया चैंपियन बनी और 13 साल के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अपने सूखे को खत्म किया। बारबडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका की टीम को रोमांचक मुकाबले में पटखनी दी और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। वह बिना एक भी मुकाबला गंवाए टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली टीम भी बनी।
उसने अपने नौ में से आठ मैच जीते जबकि कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। इस साल उनका जीत प्रतिशत 90 से अधिक रहा। इससे पहले उसने अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। 2024 में उनका आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ था जहां सूर्या की कप्तानी में 3-1 से जीत मिली।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 2024 में भारत (India Record In T20Is 2024)
कुल मुकाबले खेले- 26, जीता- 24 और हारे-2
सबसे ज्यादा रन- संजू सैमसन (12 पारी में 436 रन जिसमें 3 शतक शामिल।
सबसे ज्यादा विकेट- अर्शदीप सिंह (18 पारी 36 विकेट)
2024 में वनडे में भारतीय टीम (Team India in 2024 ODI Cricket)
2024 में टीम इंडिया ने केवल 3 वनडे मैच खेले। मेन इन ब्लू ने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली और 2-0 से हार गई। 45 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ जब पूरे साल टीम इंडिया एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई।
2024 में वनडे में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
खेले - 3
जीते - 0
हारे - 2
टाई - 1
सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी - रोहित शर्मा (तीन पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 157 रन।
सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी - वाशिंगटन सुंदर (तीन पारियों में 5 विकेट)
2024 में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India in 2024 Test Cricket)
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को साल के आखिरी मुकाबले में भले हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन शुरुआत धमाकेदार हुई थी। टीम इंडिया ने केपटाउन में इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच जीता और दूसरी बार दक्षिण अफ्रीकी की धरती पर सीरीज बराबर की। इसके बाद घर पर उसने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीती। टीम इंडिया के जीत का सिलसिला बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रहा और उसने 2-0 से सीरीज अपने नाम की। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने रोहित एंड कंपनी को करारा झटका दिया और भारत का 3-0 सूफड़ा साफ कर दिया।
पिछले 12 साल में भारत की यह घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली हार थी। क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ जब भारत ने तीन या उससे अधिक मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के सभी मैच गंवाए।
2024 में टेस्ट क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड (Team India In Test Cricket 2024)
खेले - 15
जीते - 8
हारे - 6
ड्रा - 1
सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी - यशस्वी जायसवाल (29 पारियों में 3 शतकों के साथ 1478 रन)
सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी - जसप्रीत बुमराह (21 पारियों में 71 विकेट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
Kho Kho World Cup 2025: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited