BAN vs SL Highlights: शांतो के बैक टू बैक शतकीय पारी से ड्रॉ पर खत्म हुआ पहला टेस्ट
BAN vs SL Highlights: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 296 रन का लक्ष्य था, लेकिन 5वें दिन के आखिरी सेशन में जब टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन था तब दोनों कप्तानों की आपसी सहमति से मुकाबला ड्रॉ पर खत्म कर दिया गया।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (साभार-X)
BAN vs SL Highlights: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गाले में खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया। श्रीलंका के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 296 रन का लक्ष्य था, लेकिन जब टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन था तभी दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ पर समाप्त कर दिया गया। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें दिन के अंतिम सत्र में 32 ओवर बल्लेबाजी की। 296 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले बांग्लादेश ने लंच के बाद के 11 ओवर खेले, 48 रन जोड़े और 6 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। वह 199 गेंद में 125 रन बनाकर नाबाद रहे। यह तीसरी बार था जब किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज ने एक ही टेस्ट में दो शतक बनाए, और शांतो ने यह उपलब्धि दूसरी बार हासिल की।
इससे पहले मैच में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 495 रन बनाए थे। शांतो और मुशफिकुर रहीम दोनों ने शतक बनाए। श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो ने सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की और चार विकेट लिए।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 485 रन बनाए। वह पहली पारी में 10 रन से पिछड़ रही थी। श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, उन्होंने 256 गेंदों में 187 रन बनाए, बांग्लादेश के स्पिनर नईम हसन ने पांच विकेट लेकर श्रीलंका को ऑल आउट कर दिया। शांतो को दोनों पारियों में शतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

खुलेगा ड्यूक्स गेंदों के जल्दी नरम होने का खुलेगा राज, निर्माता कंपनी करेगी जांच

INDW vs ENGW: पहले वनडे में हार के बाद इंग्लैंड की टीम पर लगी दोहरी मार, भारतीय प्लेयर पर भी हुआ जुर्माना

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शास्त्री ने टीम इंडिया को दिया खास सुझाव

IND Champions vs PAK Champions: रविवार को होगा इंडिया और पाकिस्तान चैंपियंस का घमासान, कब और कहां देखें मुकाबला

इंग्लैंड की टीम पेनल्टी शूटआउट में स्वीडन को हराकर यूरो 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited