दनुष्का गुनाथिलाका को एसएलसी ने किया सस्पेंड, ऑस्ट्रेलिया में बलात्कार के आरोप में हुआ था गिरफ्तार
SLC suspended Danushka Gunathilaka: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हुए दनुष्का गुनाथिलाका के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। एसएलसी ने दनुष्का गुनाथिलाका को सभी तरह की क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दनुष्का गुनाथिलाका को जमानत भी नहीं मिल सकी है।
- एसएलसी ने तत्काल प्रभाव से दनुष्का गुनाथिलाका को निलंबित किया
- गुनाथिलाका पर ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के साथ बलात्कार का आरोप
- दनुष्का गुनाथिलाका को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी दनुष्का गुनाथिलाका को सोमवार को तत्काल प्रभाव से सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर दिया। गुनाथिलाका को श्रीलंका के टी20 विश्व कप अभियान के दौरान ऑस्ट्रेलिया में एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद बोर्ड ने यह फैसला किया।
31 वर्ष के गुनाथिलाका को रविवार को तड़के गिरफ्तार किया गया था। दो नवंबर को एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की कार्यकारी समिति ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी दनुष्का गुनाथिलाका को तुरंत प्रभाव से सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित करने का फैसला किया है तथा चयन के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। गुनाथिलाका के ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद बोर्ड ने यह फैसला किया।'
जांच के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगेबोर्ड ने आगे कहा, 'इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट इस कथित अपराध की जांच करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा तथा ऑस्ट्रेलिया में अदालती मामले में उक्त खिलाड़ी के दोषी पाए जाने पर उसे दंडित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।' एसएलसी ने कहा कि वह किसी खिलाड़ी के इस तरह के आचरण के मामले में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाता है तथा वह इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की हर संभव मदद करेगा।
श्रीलंका की टीम शनिवार को टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद गुनाथिलाका के बिना स्वदेश रवाना हो गई थी। इससे पहले गुनाथिलाका को सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। उसने स्थानीय अदालत के सरी हिल्स विभाग में एक वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई में भाग लिया। 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' की रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई में वर्चुअल उपस्थिति के दौरान गुनाथिलाका को हथकड़ी पहनाई गई थी। उसने सफेद रंग की टीशर्ट और नीली जींस पहन रखी थी।
गुनाथिलाका जमानत नहीं मिलने से निराशरिपोर्ट में कहा गया है कि उसके वकील आनंद अमरनाथ ने सुनवाई के दौरान जमानत की अर्जी दी थी लेकिन मजिस्ट्रेट रॉबर्ट विलियम्स ने जमानत देने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट में अमरनाथ के हवाले से कहा गया है, 'निश्चित तौर पर हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने पर विचार कर रहे हैं और यह जितना संभव हो उतनी जल्दी किया जाएगा। निश्चित तौर पर वह निराश होगा।'
गुनाथिलाका पहले दौर में नामीबिया के खिलाफ खेला था और वह खाता खोले बिना आउट हो गया था। इसके बाद वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। श्रीलंकाई टीम ने सुपर 12 चरण के लिये क्वालीफाई किया लेकिन गुप एक में चौथे स्थान पर रही। स्थानीय मीडिया के अनुसार गुनाथिलाका और महिला ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए पिछले कई दिनों से एक दूसरे के संपर्क में थे।
गुनाथिलाका का विवादों से पुराना नाताइस खिलाड़ी को स्थानीय समयानुसार तड़के एक बजे सिडनी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उस समय श्रीलंका की टीम स्वदेश जाने के लिए छह बजे की उड़ान पकड़ने के लिए हवाई अड्डा रवाना होने की तैयारी कर रही थी। गुनाथिलाका का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले 2021 में इंग्लैंड दौरे में अपने साथी कुसाल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के साथ टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण श्रीलंका बोर्ड ने उसे एक साल के लिए निलंबित कर दिया था।
बोर्ड ने 2018 में भी टीम के नियमों का उल्लंघन करने पर छह माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। उसी वर्ष गुनाथिलाका को निलंबन झेलना पड़ा था क्योंकि उसके एक अज्ञात दोस्त पर नार्वे की महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था। बोर्ड ने 2017 में भी अभ्यास सत्र में नहीं आने और एक मैच के लिए क्रिकेट के अपने सामान के बिना पहुंचने पर गुनाथिलाका को सीमित ओवरों के छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया था। गुनाथिलाका ने श्रीलंका की तरफ से आठ टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather Report: क्या दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए रविवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन के मौसम का हाल
नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल हुई पेरिस ओलंपिक की टी-शर्ट
ZIM vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दी तीसरे टी20 में मात, किया सीरीज पर कब्जा
मोहम्मद आमिर ने फिर किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई थी वापसी
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले भरी टीम इंडिया में वापसी की हुंकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited