SL vs AUS: श्रीलंका दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वर्ल्ड चैंपियन हुए शर्मसार
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टीव स्मिथ की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन टीम का सीरीज में 0-2 से सूपड़ा साफ हो गया है।

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे
कोलंबो: वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया। शुक्रवार को कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 174 रन के बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका ने कुसल मेंडिस की 101(115) रन की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.2 ओवर में महज 107 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। दुनिथ वेललागे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं 3-3 विकेट असिता फर्नांडो और वनिंदु हसरंगा की झोली में गए।
मेंडिस और मधुशंका ने खराब शुरुआत से उबारा
श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर हार्डी ने पथुम निसंका 6(20) रन बनाकर हार्डी की गेंद पर बोल्ड हो गए। 15 के स्कोर पर श्रीलंका ने पहला विकेट गंवाया। पहला विकेट गंवाने के बाद निसान मधुशंका और मेंडिस ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर टीम को 21.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद कुसल मेंडिस ने अपना अर्धशतक 50 गेंद में 7 चौके की मदद से पूरा किया। इसके बाद मधुशंका ने भी अपना पचासा 65 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। लेकिन 116 के स्कोर पर मधुशंका बेन ड्वार्सिस की गेंद पर जंपा के हाथो लपके गए। उसके बाद जल्दी ही कमिंदु मेंडिस को सीन एबॉट ने बोल्ड करके श्रीलंका को तीसरा झटका दिया।
श्रीलंका ने बनाए 4 विकेट पर 281 रन, असलंका ने फिर खेली कप्तानी पारी
26.5 ओवर में 121 के स्कोर पर श्रीलंका ने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पहले मैच में श्रीलंका की जीत के हीरो रहे कप्तान चरिथ असलंका कुसल मेंडिस का साथ देने उतरे। दोनों ने मिलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद मेडिस ने अपना शतक 113 गेंद में 11 चौकों की मदद से पूरा कर लिया। लेकिन वो अपनी पारी को और बड़ा नहीं कर सके। 215 के स्कोर पर कुसल मेंडिस 101(115) रन बनाकर जंपा की गेंद पर कैच दे बैठे। अंत में कप्तान असलंका और जनिथ लियानागे ने मिलकर टीम को 50 ओवर में 4 विकेट पर 281 रन के स्कोर तक पहुंचाया। असलंका 66 गेंद में 78 और लियानागे 32(21) रन बनाकर नाबाद रहे।
101 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, 22 रन पर गंवाए आखिरी 6 विकेट
जीत के लिए 282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 33 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। तीनों विकेट असिता फर्नांडो ने दिलाए। उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट(2) को एलबीडब्लू, ट्रेविस हेड(18) और जैक फ्रेजर मैगर्क(9) को कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम संभल ही नहीं पाई। टीम को स्टीव स्मिथ और जोस इंग्लिस 79 रन तक ले गए। लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई। दुनिथ वेललागे और वनिंदु हसरंगा की फिरकी के जाल में कंगारू फंस गए और अंतिम 6 विकेट महज 22 रन पर गंवा दिए। पूरी टीम 24. 2 ओवर में 101 रन बनाकर ढेर हो गई और 174 रन से मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 29 और जोस इंग्लिश ने 22 रन बनाए। वेलालागे ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 3-3 विकेट असिता फर्नांडो और वनिंदु हसरंगा के खाते में गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Purple Cap IPL 2025: फिर मचेगी पर्पल कैप को हासिल करने की होड़, अपने नाम अबतक कर चुके हैं ये प्लेयर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

KKR vs RCB, IPL 2025: केकेआर और आरसीबी के बीच कल खेला जाएगा आईपीएल 2025 का उद्धाटन मुकाबला, बेंगलुरू चुकता करना चाहेगी 17 साल पुराना हिसाब

EXPLAINED: आईपीएल 2025 के शुरुआती दो मैच क्यों मिस कर सकते हैं केएल राहुल? जानें वजह

KKR vs RCB Head to Head , IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा रहा है भारी, जानिए कैसी रही है दोनों के बीच भिड़त

Pakistan Vs New Zealand Final Match Highlights, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच हाईलाइट:पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, 9 विकेट से न्यूजीलैंड को रौंदा, हसन नवाज का ताबड़तोड़ शतक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited