NZ vs SL 3rd T20I: श्रीलंकाई बल्लेबाज के नाम दर्ज हुआ साल 2025 का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक
श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा साल 2025 का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में कर दिखाया।
कुसल परेरा
नेल्सन: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। परेरा साल 2025 का पहले अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ये उपलब्धि नेल्सन में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में हासिल की।
27 गेंद में जड़ा परेरा ने पचासा
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में पथुम निसंका 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में कुसल परेरा बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। मैदान पर उतरने के बाद परेरा ने एक छोर संभाल लिया। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन परेरा ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखते हुए टीम को 11.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया और अपना अर्धशतक 27 गेंद में 27 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया।
44 गेंद में पूरा किया शतक
परेरा और कप्तान चरिथ असलंका के बीच चौथे विकेट के लिए 45 गेंद में 100 रन की साझेदारी हुई। असलंका के 46 (24) रन बनाकर आउट होते ही ये साझेदारी टूट गई। लेकिन परेरा पिच पर टिके रहे और अपना शतक 44 गेंद में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर डेरिल मिचेस की गेंद पर रचिन रवींद्र ने उनका शानदार कैच लपका और 46 गेंद पर 101 रन की आतिशी पारी का अंत हो गया। परेरा ने 219.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत श्रीलंका तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
14 साल बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज ने जड़ा टी20 शतक
श्रीलंका का कोई बल्लेबाज 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक जड़ने में सफल हुआ है। ये कुसल परेरा के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक है। परेरा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 2 हजार रन भी अंतरराष्ट्रीय टी20 में पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं। परेरा ने श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ दिया। उनके खाते में 1920 रन दर्ज हैं।
तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले तीसरे श्रीलंकाई
कुसल परेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले तीसरे श्रीलंकाई और कुल 25वें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान ये कारनामा कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited