SL vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया ऐतिहासिक टोटल, पहले टेस्ट में श्रीलंका की हालत खराब
SL vs AUS 1st Test Day 2 Highlights: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम ने अपना दबदबा बना लिया है। दूसरे दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ऐतिहासिक टोटल बनाने के बाद श्रीलंका के तीन बड़े विकेट भी ले लिए हैं।

उस्मान ख्वाजा (फोटो- AP)
SL vs AUS 1st Test Day 2 Highlights: गाले में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा के करियर के पहले दोहरे शतक ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त दिलाई। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के शानदार शतक ने श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने न केवल एशिया में अपना सबसे बड़ा स्कोर (654/6d) बनाया, बल्कि अंतिम सत्र में श्रीलंका के तीन विकेट भी झटके, जिससे मेज़बान टीम मुश्किल स्थिति में आ गई।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्पिन गेंदबाज मैथ्यू क्यूनेमन और नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिया, और दिन के अंत तक श्रीलंका को 44/3 पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने श्रीलंका के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया, वहीं श्रीलंका के बल्लेबाजों को कठिन परिश्रम करना पड़ा।
उस्मान ख्वाजा की ऐतिहासिक पारी
इस ऐतिहासिक दिन का नायक रहे उस्मान ख्वाजा, जिन्होंने सात घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए। ख्वाजा की पारी में 352 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्का शामिल था। ख्वाजा को स्टीव स्मिथ (141) और जोश इंग्लिस (102) का साथ मिला, और इन तीनों की शानदार पारियों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाल 654/6d का स्कोर खड़ा किया।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी में 141 रन बनाए, और 251 गेंदों का सामना किया। स्मिथ ने ख्वाजा के साथ 266 रन की साझेदारी की, जो इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। इसने 2004 में कंडी में आदम गिलक्रिस्ट और डेमियन मार्टिन द्वारा बनाई गई 200 रन की साझेदारी को पार कर लिया।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मध्य और निचली क्रम की बल्लेबाजी से भी योगदान पाया, जहां एलेक्स कैरी (46*), बो वेबस्टर (23) और मिचेल स्टार्क (19*) ने अपनी पारियों से ऑस्ट्रेलिया को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
श्रीलंका की हालत खराब
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने लगभग एक घंटे तक संघर्ष किया, लेकिन गर्मी और थकान ने उनका साथ छोड़ दिया। मैथ्यू क्यूनेमन ने ओशादा फर्नांडो को (7) बोल्ड किया, जबकि पूर्व कप्तान दिमूथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज़ दोनों को शानदार फील्डिंग के कारण जल्दी आउट किया गया। करुणारत्ने को मिचेल स्टार्क ने 7 पर गली में शानदार कैच लिया, जबकि मैथ्यूज़ को नाथन लायन ने बट-पैड कैच कर 7 पर आउट किया।दिन के अंत तक, दिनेश चांदीमल और कमिंडू मेंडिस ने कुछ मुश्किल क्षणों का सामना किया, और श्रीलंका 610 रनों के पीछे खड़ा है। अब मैच के तीन दिन बाकी हैं, और पिच के बिगड़ने के साथ श्रीलंका की स्थिति बेहद नाजुक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा-भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए है पूरी तरह तैयार

WPL 2025, RCB vs GG: गुजरात के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने की नए सीजन की शुरुआत

PAK vs NZ Tri-Nation Final: मेजबान पाकिस्तान को पटखनी देकर न्यूजीलैंड बना चैंपियन, ओ'रूर्के के सिर पर सजा जीत का सेहरा

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की इंडियन टीम का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों के सचिन होंगे कप्तान

कपिल देव ने बताया क्यों लगातार बढ़ रही है चोटिल खिलाड़ियों की संख्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited