शुभमन गिल से हो गई बड़ी गलती, बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना
Shubman Gill Fined: गुजरात टाइटंस की टीम ने धमाकेदा प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को रोमांचक मैच में मात दे दी। इस जीत के साथ ही गुजरात टॉप पर पहुंच गई। हालांकि मैच में टीम से एक बड़ी गलती हो गई जिसके चलते बीसीसीआई ने उन पर जुर्माना लगा दिया है।

शुभमन गिल (फोटो- AP)
Shubman Gill Fined: गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान शुभमन गिल पर आईपीएल 2025 में धीमी ओवर रेट बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह जुर्माना बीसीसीआई (BCCI) द्वारा तब लगाया गया जब GT ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की।आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, "यह टीम का सीजन में पहला अपराध था, जो आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत न्यूनतम ओवर रेट से जुड़ा है। इसलिए, कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"
इससे पहले, DC के अक्षर पटेल, मुंबई इंडियन्स के हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और संजू सैमसन, तथा लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत पर भी धीमी ओवर रेट के लिए जुर्माना लग चुका है।
जोस बटलर के शानदार शतक ने GT को दिलाई जीत
हालांकि, कप्तान पर जुर्माने के बावजूद, गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। जोस बटलर ने मैच-विजयी 97 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने मांसपेशियों में ऐंठन के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया। GT ने DC के 204 रनों के लक्ष्य को 4 गेंदें शेष रहते हुए पूरा कर लिया।
यह जीत GT के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि यह आईपीएल इतिहास में उनकी पहली 200+ रनों की सफल पारी थी। साथ ही, यह पहला मौका था जब किसी टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की।
GT के गेंदबाजों ने भी दिखाया दम
गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लेकर टीम को जीत के करीब पहुँचाया। मोहम्मद सिराज, अर्शद खान, इशांत शर्मा और आर. साई किशोर ने भी एक-एक विकेट झटका।इस जीत के साथ, गुजरात टाइटन्स ने 7 मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स भी 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पीछे है।
अगला मैच: KKR के खिलाफ चुनौती
अब GT का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होगा, जो शुभमन गिल की पूर्व टीम है। यह मैच सोमवार शाम को खेला जाएगा, जिसमें GT अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।इस जीत के साथ, गुजरात टाइटन्स ने एक बार फिर अपनी मजबूती का परिचय दिया है और प्लेऑफ की रेस में अहम भूमिका निभाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

SL vs BAN 3rd ODI Toss Update: श्रीलंका ने जीता टॉस, किया ये फैसला

IND vs ENG: 'क्रॉली सुधर नहीं सकते और वोक्स तो..' पूर्व कप्तान ने ही खोली इंग्लैंड की पोल, लॉर्ड्स टेस्ट से दिखाया आईना

SL vs BAN 3rd ODI Live Telecast: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें Live Score से जुड़ी हर जानकारी

SL vs BAN 3rd ODI Pitch Report: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

महान टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन मैच जीतने के बाद जमकर की विराट कोहली की तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited