Champions Trophy 2025: गब्बर सहित ये चार खिलाड़ी बनें चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रांड एंबेसडर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने चार दिग्गज खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। भारत की ओर ये शिखर धवन का नाम शामिल है। उन्होंने 2013 में भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Champions Trophy Brand Ambassadors

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (साभार-Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल के इंतजार के बाद लौट आया है। एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है जब पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है जो 3-3 लीग मुकाबला खेलेंगे और दोनों ग्रुप से दो-दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इससे पहले आईसीसी ने एक बड़ी घोषणा की है। आईसीसी ने भारत के शिखर धवन सहित 4 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धवन के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है उनमें पाकिस्तान के 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी शामिल हैं। यह चारों खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान इस टूर्नामेंट को लेकर कॉलम लिखेंगे और मैचों में भी उपस्थित रहेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व की सर्वश्रेष्ठ आठ टीम भाग लेंगी।

धवन ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना विशेष एहसास है तथा आगामी टूर्नामेंट का दूत के रूप में लुत्फ उठाना बड़ा सम्मान है। यह अपनी तरह की खास प्रतियोगिता है जिससे मेरी कई यादें जुड़ी हैं।’’ धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार भाग लिया और दोनों अवसरों पर उन्होंने गोल्डन बैट (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाला पुरस्कार) हासिल किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 701 रन बनाए हैं। उन्हें 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited