'एमएस धोनी को भारतीय टीम का अगला कोच बनाया जाए', पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने दी अहम सलाह

Salman Butt on MS Dhoni: टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भारतीय टी20 टीम में बदलाव की मांग जोरों पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव का दौर है और युवाओं पर जिम्‍मेदारी सौंपना चाहिए। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने कहा कि एमएस धोनी को भारतीय टीम का अगला हेड कोच बनाया जाना चाहिए।

ms dhoni

एमएस धोनी को भारतीय टीम का अगला हेड कोच बनाना चाहिए

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान चाहते हैं कि एमएस धोनी भारत के अगले हेड कोच बने
  • पिछले साल एमएस धोनी को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया था
  • टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत के बाहर होने के बाद बदलाव की मांग चल रही है

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम (India Cricket team) का हाल ही में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में सफर समाप्‍त हुआ। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन इंग्‍लैंड (England Cricket team) से सेमीफाइनल में शिकस्‍त मिली थी। टूर्नामेंट के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह पर तलवार लटक रही है। कई विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि भारतीय टी20 टीम में बदलाव की जरूरत है। विशेषज्ञों ने बताया कि भारतीय टीम पावरप्‍ले में तेजी से रन बनाने में सक्षम नहीं थी और टॉप-3 बल्‍लेबाज पारी तेजी से आगे बढ़ाने में सफल नहीं हुए। इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई।

भारतीय टीम को सलाह दी जा रही है कि उसे बदलाव करना चाहिए और कई विशेषज्ञों ने कहा है कि भारतीय टी20 टीम में कम से कम लीडरशिप में बदलाव हो। हरभजन सिंह ने हाल ही में कहा था कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 कप्‍तान जबकि आशीष नेहरा को हेड कोच बनाना चाहिए। वहीं पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने हेड कोच के लिए एमएस धोनी का समर्थन लिया है। सलमान बट ने कहा कि एमएस धोनी ने वनडे और टी20 दोनों वर्ल्‍ड कप जीते हैं और वो खिलाड़‍ियों के लिए बेहतर मेंटर रहे हैं।

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'वीवीएस लक्ष्‍मण और वीरेंद्र सहवाग शानदार खिलाड़ी थी। मगर लीडरशिप और रणनीतिक चीजें भी बहुत जरूरी हैं क्‍योंकि कोच को खिलाड़‍ियों का मेंटर होने की भी जरूरत है। देखिए कि उन पहलुओं पर एमएस धोनी कितने सफल हैं। वो कोच के रूप में मेरी पहली पसंद हैं।' एमएस धोनी का समर्थन करने के अलावा सलमान बट ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को युवाओं को ज्‍यादा आजमाने पर ध्‍यान देना चाहिए।

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'महान चीजें तब तक नहीं होती जब तक आप जोखिम नहीं उठाएं। यह जोखिम नहीं हैं। यह खिलाड़‍ियों को परखने के बारे में ज्‍यादा है। यह ऐसा मामला नहीं है कि हर कोई सफल हो, लेकिन आपको कम से कम लोगों को मौका देना होगा। उन्‍हें ज्‍यादा मौके देकर आप एक या दो खिलाड़‍ियों को खोज पाएंगे, जो उन जगहों को भर सकेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited