क्या आपने देखा रोहित का ये अनदेखा वीडियो, CSK से हार के बाद टूट गए थे
Rohit Sharma unseen Video: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के अपने छठे मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली हालांकि वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। इसके बाद हिटमेैन का दिल टूट गया और उनका एक इमोशनल वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी दुखी हो जाएंगे।

रोहित शर्मा (फोटो- BCCI/IPL/X)
- मुंबई इंडियंस को सीएसके से मिली हार
- रोहित शर्मा का शतक गया बेकार
- हिटमैन का टूट गया दिल
Rohit Sharma unseen Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात दे दी। इस मैच में 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने अंत तक संघर्ष किया। टीम की तरफ से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके बाद हिटमैन का दिल टूट गया और वे मायूस होकर पवेलियन की ओर जाते दिखे जिसका वीडियो भी सामने आया है।
मुंबई इंडियन्स के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीत के लिए 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंद में 105 रन की नाबाद पारी खेले। रोहित 12 साल लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में शतक जड़ने में सफल तो हुए लेकिन वो अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं कर सके। मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना सकी। आखिरी ओवर में जीत के लिए मुंबई को 34 रन बनाने थे लेकिन रोहित मोहम्मद नबी के साथ मिलकर केवल 14 रन बना सके।
अकेले पवेलियन की ओर लौटे रोहित
रोहित शर्मा हमेशा अपनी टीम के लिए लड़ते हैं और मैच खत्म करके ही पवेलियन लौटना चाहते हैं। लेकिन चेन्नई के खिलाफ जब वे मैच को खत्म नहीं कर पाए तो उनकी आंखों में शिकन साफ देखी जा सकती थी। रोहित मैच के बाद सिर झुकाकर मैदान से अकेले ही चले गए। उन्होंने किसी खिलाड़ी से हाथ भी नहीं मिलाया। इसे देखकर कई फैंस को उनके वर्ल्ड कप हार के बाद की याद आ गई जिसमें वे ऐसे ही टूट गए थे।
रोहित ने टी20 में बनाया खास रिकॉर्ड
रोहित ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के जड़े। इस दौरान रोहित ने जैसे ही तीसरा छक्का जड़ा वो टी20 क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया पांचवें और पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए। 342 मैच में रोहित के खाते में 502 छक्के दर्ज हो गए हैं। रोहित के बाद टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय विराट कोहली हैं उनके खाते में 383 छक्के दर्ज हैं। वहीं तीसरे स्थान पर काबिज एमएस धोनी ने 331 छक्के जड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

श्रीलंका बनाम बांग्लादेशटी 20 मैच हाइलाइट्स, स्कोरकार्ड: बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में दी 8 विकेट से मात, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

SA vs NZ T20 Highlights: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे पस्त हुई द.अफ्रीका की बल्लेबाजी, 21 रनों से मिली हार

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने ऋषभ पंत को दी विकेटकीपिंग में सुधार के लिए अहम सलाह

INDW vs ENGW 1st ODI Highlights: टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को दी 4 विकेट से मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited