IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे कप्तान रोहित-रिपोर्ट
Rohit Sharma to miss Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की अभी शुरुआत भी नहीं हुई है और भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं।
रोहित शर्मा (फोटो- BCCI)
Border Gavaskar Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। इससे ये तय माना जा रहा है कि वे अब पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम की उड़ान पर नहीं होंगे। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय कप्तान भारतीय टीम के साथ यात्रा करेंगे, लेकिन रोहित के फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय टीम के दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है। इसका पहला बैच एयरपोर्ट पहुंच गया है और जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगा।
प्रेक्टिस मैच नहीं खेलेगी भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया में कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी, क्योंकि पर्थ के वाका स्टेडियम में भारत ए के खिलाफ तीन दिवसीय खेल रद्द कर दिया गया था। रोहित ने खुलासा किया था कि टीम इसके बजाय सेंटर विकेट सिमुलेशन का विकल्प चुनेगी।
ओपनिंग को लेकर बड़ी टेंशन
रोहित की अनुपस्थिति में भारत को ओपनिंग स्पॉट को लेकर बड़ी सिरदर्द है क्योंकि कोई स्पष्ट दावेदार नहीं है। अभिमन्यु ईश्वरन को रिजर्व ओपनर बनाया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उनकी असफलताओं ने इस बात पर संदेह पैदा कर दिया है कि उन्हें टेस्ट कैप दी जाएगी या नहीं। केएल राहुल ने भारत 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में बल्लेबाजी की, लेकिन वह प्रभावित करने में नाकाम रहे। ऐसे में गिल का जोड़ीदार कौन होगा इसे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत के लिए खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया के रवाना हुआ कोच गौतम गंभीर
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में क्या मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे रोहित? हरभजन सिंह ने दिया जवाब
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी खुशखबरी, धाकड़ ऑलराउंडर खेलने के लिए तैयार
IND vs JPN U-19 Asia Cup 2024: नंबर 7 जर्सी वाले कप्तान ने खेली शतकीय पारी, भारत ने जापान को दी मात
VIDEO: 'मुंबई का राजा' रोहित शर्मा ने 10 साल से इंतजार कर रहे फैन की पूरी की ख्वाहिश, वीडियो वायरल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited