IND vs BAN: 'हमारे पास केवल..' 5 स्पिनर्स को लेकर सवाल खड़े कर रहे आलोचकों को रोहित शर्मा ने किया करारा जवाब
Rohit Sharma Reply: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने पांच स्पिनर्स के चयन पर सवाल खड़े कर रहे आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।

रोहित शर्मा गौतम गंभीर (फोटो- AP)
Rohit Sharma Reply: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी 2025 को करने वाली है। टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने उन आलोचकों को जवाब दिया है, जो यह मान रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने अपनी टीम में बहुत अधिक स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। रोहित शर्मा के मुताबिक भारतीय टीम में 2 स्पिनर्स और 3 ऑलराउंडर को शामिल किया है।
रोहित ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि "टीम में 2 स्पिनर और 3 ऑलराउंडर हैं। मैं उन्हें 5 स्पिनर के रूप में नहीं देखता। ये तीनों खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं। दूसरी टीमों में फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर होते हैं, तो कोई यह सवाल नहीं करता कि उनकी टीम में 6 तेज गेंदबाज क्यों हैं।"
"ऑलराउंडर्स से टीम को मिलती है गहराई"
रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन प्रक्रिया के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जो दोहरी क्षमता रखते हैं। रोहित ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी टीम को अतिरिक्त गहराई प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा, "हम अपनी ताकत पर काम करते हैं और उसी के आसपास टीम बनाते हैं। अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हमारी टीम को एक अलग आयाम देते हैं। वे हमें बहुत अधिक गहराई प्रदान करते हैं। इसीलिए हमने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जो दो कौशल रखते हैं, न कि केवल एक।"
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में स्पिनर्स का जलवा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2009 से अब तक 58 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहां तेज गेंदबाजों ने 466 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनर्स ने 334 विकेट लिए हैं। हालांकि, हाल ही में समाप्त हुए ILT20 टूर्नामेंट में दुबई स्टेडियम पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में 8 तेज गेंदबाज और केवल 2 स्पिनर शामिल थे।
भारत की तैयारी
रोहित ने बताया कि आंकड़ों का भारत की तैयारी पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि टीम ने ODI विश्व कप 2023 से जहां छोड़ा था, वहीं से शुरुआत की है और उसी शैली में क्रिकेट खेल रही है।रोहित ने कहा, "हम इस टूर्नामेंट को उसी तरह खेलेंगे, जैसे हम किसी अन्य टूर्नामेंट या सीरीज को खेलते हैं। भारत के लिए खेलना हम सभी के लिए बहुत मायने रखता है। हमारी टीम में पर्याप्त गुणवत्ता, गहराई और अनुभव है। हम आश्वस्त हैं कि हम यहां क्या करना चाहते हैं।"भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीती थी। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में, जबकि रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL के 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम पर आखिरकार धोनी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, जानिए क्या कहा

LSG को रौंदने के बाद आशुतोष शर्मा ने 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड' इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को समर्पित किया

CSK Vs RCB Tickets Booking: चेन्नई बनाम बेंगलुरू मैच के टिकट कैसे खरीदें और कीमत

GT vs PBKS IPL 2025, Today Match Timing 25 March: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

IPL 2025 के पहले मैच में अपनी पुरानी टीम से हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान ऋषभ पंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited