Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे से इनकार करने के निर्णय पर पीसीबी ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शिरकत तकने के लिए पाकिस्तान दौरा करने से इनकार करने के निर्णय पर पीसीबी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (साभार ICC)
कराची: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर अनिच्छा जताने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बाद इसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए रविवार को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की। पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की कि भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सूचित किया है।
पीसीबी को है पाकिस्तान सरकार के निर्देश का इंतजार
नकवी इससे पहले इस टूर्नामेंट के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ की योजना को नकार चुके हैं। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा,'मोहसिन नकवी, जो संघीय आंतरिक मंत्री भी हैं। वह सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं और अब इंतजार इस बात का है कि प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ क्या निर्देश देते हैं।'
पीसीबी ने किया था कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने का वादा
इस अधिकारी ने आईसीसी के प्रतिष्ठित आयोजन के दौरान यहां आने वाली टीमों के लिए पाकिस्तान द्वारा पूर्ण पैमाने पर सुरक्षा का वादा करने के बावजूद भारत के रुख पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा,'यह अस्वीकार्य है क्योंकि भारत द्वारा फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करने का कोई तार्किक कारण नहीं है। इस आयोजन की तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं और हमने पहले ही आईसीसी को भारत सहित सभी टीमों के लिए सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है।'
पीसीबी हर स्थिति से निपटने को हैं तैयार
अधिकारी ने माना कि अगर भारत के खिलाफ सभी मैचों के बहिष्कार पर कड़ा रुख अपनाया गया तो पाकिस्तान को वित्तीय नुकसान होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वे ऐसी स्थिति के लिए तैयार हैं। इस बीच पाकिस्तान में अटकलें लगाई जा रही हैं कि देश की सरकार पीसीबी को निर्देश दे सकती है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होने वाले किसी भी आईसीसी या अन्य बहु-टीम आयोजनों में भारत के खिलाफ तब तक खेलना बंद कर दे जब तक भारत सरकार अपनी नीति नहीं बदलती है। पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने भारत के रुख की आलोचना की है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ , जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक ने भारत के फैसले पर निराशा जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WPL 2025 Auction: पुरुष के बाद अब महिला खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, 15 दिसंबर को इतने सीटों के लिए होगा ऑक्शन
Mohammad Shami Fitness: मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलिया रवानगी को लेकर आई अच्छी खबर, जानिए कब होंगे रवाना
IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने मियां भाई की जोरदार विदाई को बताया अनावश्यक, जानिए क्या है पूरा मामला
IND-W vs AUS-W 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा महिला वनडे मुकाबला
IND Vs AUS 2nd Test Match Day 2 Highlights : दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 5 विकेट पर 128 रन, जीत के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited