Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs SA ODI: द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

PAK vs SA 3rd ODI Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Mohammed Rizwan vs Temba Bavuma: पाकिस्तान पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के तीसरे मैच का आयोजन आज (12 फरवरी 2025) को किया जा रहा है। तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और द.अफ्रीका आमने सामने होंगे। आइए जानते हैं कि इस मैच में सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

PAK vs SA Toss winner

पाकिस्तान बनाम द.अफ्रीका टॉस विजेता

Who won the toss today Pakistan National cricket team vs south africa cricket team 3rd ODI: पाकिस्तान पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। आज पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच नॉकआउट मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह पाकिस्तान के खिलाफ 14 फरवरी 2025 को फाइनल मैच खेलेगी। वहीं हारने वाली टीम ट्राई सीरीज से बाहर हो जाएगी। मैच में पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के पास है वहीं द.अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं। मैच का आयोजन कराची के नेशनल कैपिटल स्टेडियम में किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

द.अफ्रीका टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

पाकिस्तान और द.अफ्रीका टॉस टाइम (Pakistan vs south africa Match Toss Time)

- 2:00 PM

पाकिस्तान और द.अफ्रीका का मुकाबला कहां खेला जाएगा (Pakistan vs south africa ODI Match Venue)

- नेशनल स्टेडियम, कराची

पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं (Pakistan vs south africa ODI Match On Tv)

- टीवी पर इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है।

पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच 3rd वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (Pakistan vs south africa ODI Match Live Streaming)

- लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर की जाएगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (PAK vs SA 3rd ODI Squads)

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जूनियर डाला, टोनी डी ज़ोरज़ी, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, लुंगी एनगिडी, मीका-ईल प्रिंस, तबरेज़ शम्सी, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited