PAK vs NZ

PAK vs NZ Final ODI Pitch Report Today Match

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड फाइनल वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज
  • आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा खिताबी मुकाबला
  • फाइनल मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा

पाकिस्तान में चल रही वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में आज मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Pakistan vs New Zealand) के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। ये खिताबी मुकाबला कराची (Karachi) में होने जा रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होना, ऐसे में इस ट्राई सीरीज का काफी महत्व है जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी हिस्सा ले रही थी लेकिन सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। फाइनल वनडे मैच में पाकिस्तान वनडे टीम की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में होगी। जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) करते नजर आएंगे। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।

आज वनडे ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले आपको इन दोनों टीमों के वनडे इतिहास से जुड़े कुछ जरूरी आंकड़े बता देते हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 117 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें मुकाबला टक्कर का रहा है। पाकिस्तान ने 61 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 52 बार जीत हासिल की है। वहीं, 1 मैच टाई रहा और 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। अगर पाकिस्तान की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों की बात करें तो अब तक पाकिस्तान में इनके बीच 29 वनडे हो चुके हैं जिसमें 22 मैचों में मेजबान पाकिस्तानी टीम ने जीत दर्ज की जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 7 मैचों में पाकिस्तान को मात दे सका है।

ट्राई सीरीज का फाइनल वनडे मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में आज खेला जाना है, तो यहां की पिच के बारे में भी जान लेते हैं। नेशनल स्टेडियम की पिच ने मौजूदा सीरीज में एक बार फिर दिखा दिया है कि ये दुनिया की सबसे सपाट पिचों में से एक है जहां पूरे मैच रनों की बारिश मुमकिन है। इस ट्राई सीरीज में यहां जमकर रन बरसे हैं, पिछले ही मुकाबले की बात करें तो यहां बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाए जब दक्षिण अफ्रीका ने 352 रनों का लक्ष्य दिया और पाकिस्तान ने इस बड़े लक्ष्य को भी 49 ओवर के अंदर हासिल करके फाइनल में जगह बना ली। इस मैदान पर आउटफील्ड भी काफी तेज है तो चौके रोकना भी फील्डर्स के लिए आसान नहीं होने वाला है। इस ग्राउंड पर वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर 4 विकेट पर 374 रन है जो भारतीय क्रिकेट टीम ने हांगकांग के खिलाफ 2008 में बनाया था। वहीं, कराची में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 246 रन है। कराची के नेशनल स्टेडियम में अब तक 55 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 26 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 27 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने विजय हासिल की है। इस मैदान पर एक बात तय है कि बल्लेबाजों के लिए यहां सब कुछ पक्ष में रहने वाला है और गेंदबाजों के लिए चुनौती बड़ी रहने वाली है। यही मैच की दिशा भी तय करेगा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज का वनडे ट्राई सीरीज फाइनल मुकाबला कराची में होना है ऐसे में यहां का मौसम भी अहम रहेगा। कराची में आज मौसम काफी गर्म रहेगा और उमस भी काफी रहने के आसार हैं। दिन में धूप खिली रहेगी और शाम में भी गर्मी का अहसास रहेगा। बारिश के आसार ना के बराबर हैं। कराची में आज का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।

आज न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच होने वाले ट्राई सीरीज के फाइनल वनडे मैच में कई दिग्गज खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी। पाकिस्तानी टीम की बात करें तो पिछले मैच के शतकवीर कप्तान रिजवान और सलमान आघा (Salman Agha) के अलावा बाबर आजम (Babar Azam), फखर जमां (Fakhar Zaman), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हारिस रउफ (Haris Rauf) से स्थानीय फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी। वहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उनकी टीम की तरफ से ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी जिन्होंने सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ धुआंधार शतक लगाया था। उनके अलावा ओपनर विल यंग (Will Young) और रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) से जहां अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी, वहीं डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) पर भी नजरें रहेंगी। कीवी गेंदबाजों में मैट हेनरी (Matt Henry), माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) और कप्तान सैंटनर पर निगाहें टिकी होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited