PAK vs BAN: 'शतकवीर' लिटन दास ने कराई बांग्लादेश की वापसी, तीसरे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान को मामूली बढ़त
Pakistan vs Bangladesh 2nd Test 3rd Day Highlights: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद पाकिस्तान की टीम को मामूली बढ़त हासिल हुई और अब सारा खेल चौथी पारी पर चला गया है।
लिटन दास (फोटो- AP)
Pakistan vs Bangladesh 2nd Test 3rd Day Highlights: बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास ने रविवार, 1 अगस्त को अपनी सबसे बेहतरीन टेस्ट पारियों में से एक खेली। लिटन ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तब बचाया जब टीम 12 ओवर में 26/6 पर थी। बल्लेबाज ने खेल के 65वें ओवर में अबरार अहमद के खिलाफ चौका लगाकर जबरदस्त शतक पूरा किया। लिटन ने रविवार को 171 गेंदों में शतक बनाया, जिससे खेल की पहली पारी में मिली कमी पूरी हुई। लिटन की पारी के चलते पाकिस्तान को तीसरे दिन की समाप्ति पर केवल 21 रनों की लीड मिली है।
मेहदी हसन ने भी दिया साथ
लिटन ने हसन महमूद के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। बल्लेबाज ने मेहदी हसन मिराज के साथ पारी को संभाला था, जब बांग्लादेश पहली पारी में 26/6 पर था, जो टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे खराब टीम पारी की कगार पर थी। दोनों ने मिलकर लगभग 40 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए और बांग्लादेश को मुश्किल से निकाला।लिटन-हसन ने ऐसे कराई वापसी
यह लिटन का टेस्ट प्रारूप में चौथा शतक था, पाकिस्तान में उनका पहला शतक, और यह ऐसे समय में आया जब बांग्लादेश को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी। लिटन ने मेहदी के साथ पारी को संभाला जब सुबह के सत्र में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ खुर्रम शहज़ाद ने आक्रामक रुख अपनाया। तेज़ गेंदबाज़ से बचने के बाद, दोनों ने धैर्यपूर्वक घरेलू टीम पर रन बनाना शुरू कर दिया।पाकिस्तान को मामूली बढ़त
लिटन और मेहदी हसन की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए जो कि पाकिस्तान द्वारा बनाए गए 274 रनों से केवल 12 रन कम थे। इसके बाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने दिन के अंत तक केवल 9 रनों पर ही 2 बड़े विकेट गंवा दिए हैं और उनके पास केवल 21 रनों की लीड है। देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Aaj ka Toss koun Jeeta: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले का आज भी तय समय नहीं हुआ टॉस, अभी और करना होगा इंतजार
ATP Rankings: सिनर ने शीर्ष पर अपनी बढ़त दोगुनी की, हार के बाद फ्रिट्ज भी पहुंचे टॉप-10 में
Intercontinental Cup 2024: भारत को शिकस्त देकर इस देश ने पहली बार जीता इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब
Aaj ka Toss koun Jeeta: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले का तय समय पर नहीं हुआ टॉस, जानिए क्या है वजह
बजरंग पूनिया ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ( NADA) के निलंबन फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में दी चुनौती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited