नेपाल क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट Nepal Cricket X)
ओमान: नेपाल और ओमान ने भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही टूर्नामेंट की 18 टीमें पक्की हो चुकी हैं दो स्थान अभी भी शेष हैं। T20 वर्ल्ड कप एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 में बुधवार को यूएई और समोआ के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई की 77 रन के अंतर से जीत के साथ ही नेपाल और ओमान की विश्व कप में जगह पक्की हो गई। नेपाल की टीम लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में आयोजित टी20 विश्व कप 2024 में नेपाली टीम खेलती नजर आई थी। रोहित पोडेल की कप्तानी में टीम ने इतिहास रचा है।
टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी इसमें से 18 टीमों के नाम पक्के हो गए हैं।भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान। एक स्थान अभी भी रिक्त हैं।
टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच होगा। 20 टीमों वाले टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में टीमों को 5-5 टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा। इनमें से टॉप-2 टीमें सुपर 8 राउंड में पहुंचेगी। इन टीमों के बीच मुकाबले के बाद चार सेमीफाइनिस्ट टीमें मिलेंगी। जिनके बीच 8 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।