जानिए कौन हैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष सैयद मोहसिन नक़वी, कितने साल का होगा कार्यकाल
पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक़वी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया है। वो कार्यवाहक अध्यक्ष शाह कनवर की जगह लेंगे।
पीसीबी के नए अध्यक्ष मोहसिन नक़वी(साभार PCB)
लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अपने नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने मोहसिन नक़वी को लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आयोजित बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया। पंजाब राज्य के मौजूदा अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक़वी का पीसीबी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल तीन साल का होगा। वो पीसीबी के 37वें अध्यक्ष होंगे। मोहसिन कार्यवाहक अध्यक्ष शाह कनवर की जगह लेंगे। मोहसिन ने पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की गुणवत्ता में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।
भरोसा जताने के लिए किया शुक्रिया
संबंधित खबरें
अध्यक्ष चुने जाने के बाद, सैयद मोहसिन रज़ा नकवी ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझभर जताए गए भरोसे और विश्वास के लिए मैं आभारी हूं। मैं देश में खेल के स्तर को उन्नत करने और पाकिस्तान में क्रिकेट के प्रशासन में व्यावसायिकता लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।'
14 महीने में तीसरे अध्यक्ष
दिसंबर 2022 में रमीज राजा के पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद नजम सेठी पीसीबी अध्यक्ष बने। लेकिन उन्हें भी जल्दी ही कुर्सी गंवानी पड़ी। जुलाई 2023 में पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद जका अशरफ पीसीबी के अध्यक्ष बने लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्होंने भी पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब सैयद मोहसिन नक़वी को ये जिम्मेदारी मिली है।
कौन हैं मोहसिन नक़वी(Who is Syed Mohsin Naqvi )
45 वर्षीय मोहसिन नक़वी पाकिस्तानी मीडिया के दिग्गज हैं। पाकिस्तान के सिटी मीडिया ग्रुप के मालिक मोहसिन का जन्म लाहौर में हुआ था और वहीं पर उनकी शुरुआती शिक्षा-दीक्षा हुई। गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद वो मीडिया साइंस में आगे की पढ़ाई करने अमेरिका चले गए। उन्होंने वहां सीएनएन के लिए काम किया और पाकिस्तान लौटने के बाद सीएनएन के दक्षिण एशियाई के सबसे युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष बने। साल 2009 में उन्होंने सिटी मीडिया ग्रुप की स्थापना की। सी42 नाम के चैनल के साथ उन्होंने शुरुआत की थी। आज उसे सिटी 42 के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में वो 6 टीवी चैनलों और एक अखबार का संचालन कर रहे हैं। हालिया आम चुनाव से पहले 22 जनवरी को उन्हें पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs AUS 3rd Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS 3rd Test Live Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
विनोद कांबली का खुलासा, बताया बुरे वक्त में सचिन से मदद मिली या नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ
SA vs PAK 2nd T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited