मोईन अली का बहुत बड़ा बयान- टीमें पहले ऑस्ट्रेलिया का अनुकरण करना चाहती थी, पर अब..
Moeen Ali statement on Australia: मोईन अली को इस चलन में कुछ बुराई नहीं लगती कि प्रतिद्वंद्वी टीमें सफेद गेंद के क्रिकेट में उनके ‘तरीके’ को अपनाने की कोशिश कर रही हैं जो वैश्विक टूर्नामेंट में उनकी अपार सफलता हासिल करने के बाद हुआ है। आस्ट्रेलिया में हाल में टी20 विश्व कप जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम एक ही चक्र में टी20 और वनडे विश्व कप ट्राफी जीतने वाली पहली टीम बन गयी।
मोईन अली (England Cricket)
स्टार ऑलराउंडर मोईन अली को इस चलन में कुछ बुराई नहीं लगती कि प्रतिद्वंद्वी टीमें सफेद गेंद के क्रिकेट में उनके ‘तरीके’ को अपनाने की कोशिश कर रही हैं जो वैश्विक टूर्नामेंट में उनकी अपार सफलता हासिल करने के बाद हुआ है।
आस्ट्रेलिया में हाल में टी20 विश्व कप जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम एक ही चक्र में टी20 और वनडे विश्व कप ट्राफी जीतने वाली पहली टीम बन गयी। इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड के 2015 विश्व कप में निराशाजनक अभियान के बाद टीम के सोचने के तरीके और खेलने की शैली में आमूलचूल बदलाव किया और जोस बटलर इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
संबंधित खबरें
इंग्लैंड की सफेद गेंद की टीम के अहम सदस्य मोईन को लगता है कि अन्य टीमों के लिये मैच में अपनाये जाने वाले उनके आक्रामक रवैये का अनुकरण करना स्वभाविक है। उन्होंने इसके लिये 1990 के दशक और 2000 के दशक के शुरू में दबदबा रखने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का उदाहरण दिया।
मोईन ने अबुधाबी टी10 लीग के मौके पर पीटीआई से कहा, ‘‘इस ‘टेम्प्लेट’ (तरीके) के बारे में काफी समय बात की गयी थी। मुझे लगता है कि अब हम बेहतर टीम बन चुके हैं। मोर्ग्स (मोर्गन) ने इस तरीके को लाकर मानसिकता में बदलने में शानदार काम किया है जो सबसे मुश्किल हिस्सा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब हम विभिन्न परिस्थितियों, अलग टीमों के खिलाफ अनुकूलित हो सकते हैं, डेथ ओवर में अलग गेंदबाजों का इस्तेमाल कर सकते हैं और बल्लेबाजी क्रम में भी लचीलापन है। यह टीम आगे और बेहतर ही होगी। ’’
इंग्लैंड का यह ‘टेम्प्लेट’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिये मानदंड बन गया है। इस 35 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ उदाहरण के तौर पर जब आस्ट्रेलिया की टीम ट्राफियां जीतती थी तो हर कोई उनका अनुकरण करना चाहता था। अब इंग्लैंड ने 50 ओवर और टी20 विश्व खिताब जीता है और टीमें हमारा अनुकरण करना चाहती हैं। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल हुई पेरिस ओलंपिक की टी-शर्ट
ZIM vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दी तीसरे टी20 में मात, किया सीरीज पर कब्जा
मोहम्मद आमिर ने फिर किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई थी वापसी
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले भरी टीम इंडिया में वापसी की हुंकार
ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे के खिलाफ इस अफगानी खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited