Australia Champions Trophy 2025 Squad: चैंपियंस ट्रॉफी से मिचेल स्टार्क भी बाहर, इस दिग्गज को बनाया गया नया कप्तान

Mitchell Starc ruled out of ICC Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। टीम के कप्तान के बाद अब दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी साथ छोड़ दिया है और वे इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Australia ODI Team icc

ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम (फोटो- ICC)

Mitchell Starc ruled out of ICC Champions trophy 2025: 19 फरवरी 2025 से खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी निजी कारणों के चलते इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मिचेल स्टार्क के जाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम युवा गेंदबाजों के भरोसे मैदान पर उतरने वाली है। इससे पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड समेत कई बड़े खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया एक नई टीम के साथ उतरने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए कप्तान का भी ऐलान कर दिया है। टीम ने स्टीव स्मिथ को एक बार फिर से कमान सौंपी है। स्मिथ के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वे चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। जिसमें जैक फ्रेजर मेकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और मैथ्यू शॉर्ट मौजूद हैं।

ये बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बड़े सितारे इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने वाले हैं। सबसे पहले मिचेल मार्श चोट के चलते बाहर हुए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वहीं बाद में जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने भी चोट के चलते टीम का साथ छोड़ दिया और अब मिचेल स्टार्क निजी कारणों के चलते बाहर हो गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा। यात्रा रिजर्व: कूपर कोनोली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited