एशेज से पहले डेविड वॉर्नर के टेस्ट भविष्य पर हो सकता है फैसला, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टेलर ने कही यह बात

खराब प्रदर्शन से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने बड़ी बात कही। उन्होंने चयनकर्ताओं से मांग की है कि वे इस साल होने वाली एशेज सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेविड वाॅर्नर के भविष्य को लेकर फैसला करें।

Mark Taylor

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर। (Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने चयनकर्ताओं से मांग की है कि वे इस साल होने वाली एशेज सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर के भविष्य को लेकर फैसला करें। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वाॅर्नर काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में एक, 10 और 15 रन बनाए, जिसके बाद वह कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) और कोहनी में फ्रेक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए।

2024 तक खेलना चाहते हैं वॉर्नर

टेलर ने चैनल नाइन के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कहा, ‘वार्नर ने कहा है कि वह 2024 तक खेलना चाहता है। वह इस साल इंग्लैंड जाना चाहता है और ऑस्ट्रेलिया में अगली गर्मियों के सत्र में खेलना चाहता है।’ उन्होंने कहा, ‘उसने गेंद (चयनकर्ताओं) जॉर्ज बेली, टॉनी डोडमेड, (और कप्तान) पैट कमिंस के पाले में डाल दी है, वह पूछ रहा है कि आप क्या चाहते हैं।’ वॉर्नर के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बावजूद इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2024 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और इस साल एशेज में खेलने में भी रुचि जाहिर की है।

चयनकर्ताओं को करना होगा फैसला

टेलर ने कहा, ‘मेरी नजर में चयनकर्ताओं को फैसला करना होगा कि वह डेविड वार्नर और संभवत: (कैमरून) बेनक्राफ्ट या (मैट) रेनशॉ में से एक को इंग्लैंड ले जाना चाहते हैं और वॉर्नर सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें फैसला करना होगा और कहना होगा कि हम दो युवा खिलाड़ियों को ले जा रहे हैं... हम अभी बदलाव कर रहे हैं। उन्हें यही फैसला करना है। वॉर्नर ने कहा है कि यह आप पर निर्भर करता है, मैं उपलब्ध हूं और खेलना चाहता हूं।’ ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। इंग्लैंड में वार्नर का औसत 26.04 है। टेलर ने कहा, ‘यह भविष्य के बारे में सोचने का समय है। आप सामान्य तौर पर एशेज के समय ऐसा नहीं करते, सामान्यत: आप एशेज के बाद ऐसा करते हैं।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited