MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट का रोमांच शुरू, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी
Major League Cricket 2025: अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग किकेट का रोमांच आज से शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट को भारत में भी आसानी से लाइव देखा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके शेड्यूल, टीमें और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।

मेजर लीग क्रिकेट (फोटो- X)
Major League Cricket 2025:अमेरिका में क्रिकेट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का तीसरा सीज़न आज (गुरुवार, 12 जून) से शुरू हो गया है। सीज़न के पहले मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने डिफेंडिंग चैंपियन वॉशिंगटन फ्रीडम का सामना किया। यह मैच ओकलैंड कोलिसियम में खेला गया, जो इस टूर्नामेंट में पहली बार मेजर लीग क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है। आईपीएल की समाप्ति के बाद अब क्रिकेट फैंस के बीच इस बड़े टूर्नामेंट का जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है आइए जानते हैं कि इसे भारत में कब और कैसे लाइव देखा जा सकता है और इसका शेड्यूल क्या है।
MLC 2025 में खेलते नजर आएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी
- निकोलस पूरन
- ग्लेन मैक्सवेल
- कीरोन पोलार्ड
- ट्रेंट बोल्ट
- सुनील नरेन
- आंद्रे रसेल
- हैनरिच क्लासेन
- डेविड वॉर्नर
- फाफ डु प्लेसिस
इस सीजन में MI न्यूयॉर्क और Washington Freedom को नए कप्तानों के नेतृत्व में खेलते देखा जाएगा। निकोलस पूरन ने कीरोन पोलार्ड की जगह ली है, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने स्टीव स्मिथ को रिप्लेस किया है।
MLC 2025: सभी टीमों के स्क्वॉड
एलए नाइट राइडर्स: आदित्य गणेश, अली खान, एलेक्स हेल्स, आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, कॉर्न ड्राई, जेसन होल्डर, कार्तिक गट्टेपल्ली, मैथ्यू ट्रॉम्प, नितीश कुमार, रोवमैन पॉवेल, सैफ बदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शैडली वैन शल्कविक, सुनील नरेन, तनवीर संघा, उन्मुक्त चंद।
एमआई न्यूयॉर्क: निकोलस पूरन (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, मोनंक पटेल, नोस्टुश केंजीगे, हीथ रिचर्ड्स, एहसान आदिल, सनी पटेल, रुशिल उगरकर, जॉर्ज लिंडे, क्विंटन डी कॉक, माइकल ब्रेसवेल, नवीन-उल-हक, कुंवरजीत सिंह, शरद लुंबा, अग्नि चोपड़ा, तजिंदर सिंह।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: कोरी एंडरसन (कप्तान), फिन एलन, मैथ्यू शॉर्ट, जुआनॉय ड्रिस्डेल, रोमारियो शेफर्ड, जेवियर बार्टलेट, हारिस राउफ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, संजय कृष्णमूर्ति, टिम सीफर्ट, कैलम स्टो, लियाम प्लंकेट, ब्रॉडी काउच, कार्मि ले रॉक्स, हसन खान, कूपर कोनोली, करीमा गोर, हम्माद आजम, अकिलीज़ ब्राउन।
सिएटल ओर्कास: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), डेविड वार्नर, आरोन जोन्स, स्टीवन टेलर, शिमरोन हेटमायर, राहुल जरीवाला, शायान जहांगीर, सिकंदर रजा, गुलबदीन नैब, अली शेख, काइल मेयर्स, सुजीत नायक, हरमीत सिंह, कैमरून गैनन, जसदीप सिंह, ओबेद मैककॉय, वकार सलामखिल, फजाहक फारूकी, अयान देसाई।
टेक्सास सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे, सैतेजा मुक्कमल्ला, स्मिट पटेल, डोनोवन फरेरा, मिलिंद कुमार, डेरिल मिशेल, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने, जोशुआ ट्रॉम्प, मिशेल मार्श, नंद्रे बर्गर, अकील होसेन, एडम मिल्ने, नूर अहमद, केल्विन सैवेज, जिया-उल-हक।
वाशिंगटन फ्रीडम: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मुख्तार अहमद, स्टीवन स्मिथ, मार्क चैपमैन, सौरभ नेत्रवलकर, अमिला अपोंसो, अभिषेक पराडकर, यासिर मोहम्मद, लॉकी फर्ग्यूसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, बेन सियर्स, ओबस पीनार, इयान हॉलैंड, जस्टिन डिल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैक एडवर्ड्स, मिच ओवेन, एंड्रीज गौस, लाहिरू मिलंथा
MLC 2025 Playoffs Schedule
- 9 जुलाई: क्वालिफायर 1 - 6:30 AM IST
- 10 जुलाई: एलिमिनेटर - 6:30 AM IST
- 12 जुलाई: क्वालिफायर 2 - 6:30 AM IST
- 14 जुलाई: फाइनल - 6:30 AM IST
MLC 2025 को भारत में टीवी पर कैसे देख सकते हैं लाइव? (MLC 2025 Live Telecast in India)
मेजर लीग क्रिकेट 2025 को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है।
MLC 2025 को भारत में मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं लाइव? (MLC 2025 Live Streaming in India)
मेजर लीग क्रिकेट 2025 को भारत में मोबाइल पर जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

Wimbledon 2025: विंबलडन को मिलेगी नई महिला एकल चैंपियन, अनिसिमोवा और स्वियातेक के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

SL vs BAN 1st T20I Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टी20 में दी सात विकेट से मात, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

आयरिश खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बने पांच गेंद में पांच विकेट चटकाने वाले पहले प्लेयर

IND vs ENG: जोकोविच या फेडरर नहीं, सुनील गावस्कर ने इस टेनिस खिलाड़ी से की ऋषभ पंत की तुलना

IND बनाम ENG Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर, इंग्लैंड का स्कोर 251-4
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited