IND vs BAN Champions Trophy 2025 Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, गंभीर के शागिर्द की हो सकती है छुट्टी
Team India predicted playing XI for ICC Champions Trophy match vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच दुबई में खेला जाने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आइए जानते हैं कि संभावित टीम कैसी हो सकती है।

भारत बनाम बांग्लादेश प्लेइंग 11
Team India predicted playing XI for ICC Champions Trophy match vs Bangladesh: भारत 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगा। इस धमाकेदार मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। र्नामेंट से पहले भारत को बड़ा झटका लगा, क्योंकि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए। बुमराह के बिना, भारत की तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है। अर्शदीप उतने अनुभवी नहीं हैं, जबकि शमी चोट के कारण लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं। भारतीय टीम में हर्षित राणा की भी एंट्री हुई है जिन्होंने शुरुआती मैचों में काफी इंप्रेस किया है। ऐसे में भारत की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आइए जानते हैं कि भारत किस टीम के साथ बांग्लादेश से भिड़ने के लिए उतर सकती है।
भारत को इस अहम मैच के लिए एकादश चुनने से पहले कई चीजों पर विचार करना होगा, जिसमें अगर वे दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हैं तो ओस का असर भी शामिल है। उस स्थिति में, स्पिनर उतने प्रभावी नहीं हो सकते हैं और भारत को अतिरिक्त तेज गेंदबाज की कमी खल सकती है। भारत का बल्लेबाजी क्रम व्यवस्थित दिख रहा है और बदलाव मुख्य रूप से गेंदबाजी विभाग में होंगे। शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे का हिस्सा नहीं थे और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की एकादश में उनके बदलाव की सबसे अधिक संभावना है।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, उसके बाद विराट कोहली रहेंगे। श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और केएल राहुल विकेटकीपर होंगे। हार्दिक पांड्या एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर होंगे। इसके बाद अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों को मौका मिल सकता है। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के बीच टीम को किसी एक को चुनना होगा और फॉर्म को देखते हुए ये लगता है कि वरुण को मौका दिया जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाजों में लेफ्ट ऑर्म पेसर के नाते अर्शदीप की जगह पक्की नजर आ रही है। ऐसे में टीम के पास शमी और हर्षित राणा में से किसी एक को चुनने की कवायद होगी। जिसमें से शमी को अनुभव के चलते मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 (Team India strongest playing XI against bangladesh)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL 2025: आईपीएल से बाहर हुआ भारत का सबसे तेज गेंदबाज, चेतन सकारिया ने किया रिप्लेस

India Masters VS West Indies Masters Highlights: वेस्टइंडीज को हराकर सचिन की इंडिया मास्टर्स बनी इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग की चैंपियन

PCB ने अफ्रीकी खिलाड़ी को भेजा कानूनी नोटिस, PSL छोड़कर IPL से जुड़ा था कार्बिन बॉश

बुमराह, राहुल और शमी को फिट करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल ने दिया इस्तीफा

एक पारी में 10 विकेट लेन वाले गेंदबाज ने रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर दी प्रतिक्रिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited