जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा अकरम का रिकॉर्ड, बने SENA कंट्री के सबसे सफल एशियन गेंदबाज
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सेना कंट्री में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया। अब वह इस मामले में सबसे सफल एशियन गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि बेन डकेट को आउट कर हासिल की।

जसप्रीत बुमराह (साभार-AP)
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हों और कोई रिकॉर्ड न बने ऐसा कम ही होता है। लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन जब 471 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान गिल सहित पूरी टीम को उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी। उन्होंने निराश नहीं किया और पहले ओवर के 5वीं ही गेंद पर जैक क्राउली का गच्चा देकर टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिला दी।
लेकिन दूसरे विकेट के लिए ओली पोप और बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। खतरनाक होती साझेदारी को देखते हुए कप्तान गिल ने एक बार फिर गेंद अपने सबसे बड़े स्टार बुमराह को थमाई और उन्होंने निराश नहीं किया। बुमराह ने बेन डकेट को क्लीन बोल्ड कर न केवल इस साझेदारी को तोड़ा बल्कि टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी।
डकेट को आउट कर बुमराह ने तोड़ा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही डकेट का विकेट लिया उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल SENA कंट्री (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) सर्वाधिक विकेट लेने का श्रेय वसीम अकरम के नाम था, लेकिन अब बुमराह ने अकरम को पीछे छोड़ दिया है। अब SENA कंट्री में वह सबसे सफल एशियन गेंदबाज बन गए हैं।
SENA कंट्री में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
खिलाड़ी | SENA कंट्री में विकेट |
---|---|
जसप्रीत बुमराह | 147 |
वसीम अकरम | 146 |
अनिल कुंबले | 141 |
ईशांत शर्मा | 130 |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Wimbledon 2025: विंबलडन को मिलेगी नई महिला एकल चैंपियन, अनिसिमोवा और स्वियातेक के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

SL vs BAN 1st T20I Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टी20 में दी सात विकेट से मात, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

आयरिश खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बने पांच गेंद में पांच विकेट चटकाने वाले पहले प्लेयर

IND vs ENG: जोकोविच या फेडरर नहीं, सुनील गावस्कर ने इस टेनिस खिलाड़ी से की ऋषभ पंत की तुलना

IND बनाम ENG Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर, इंग्लैंड का स्कोर 251-4
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited