Ishan Kishan: केसरिया जर्सी पहनकर राजस्थान के खिलाफ जमकर बरसे ईशान किशन, खत्म हुआ 10 साल का शतकीय इंतजार
ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खलते हुए पहले ही मैच में आतिशी शतक जड़ दिया। ईशान 47 गेंद में 106 रन बनाकर नाबाद रहे।

ईशान किशन (साभार IPL/BCCI)
हैदराबाद: ईशान किशन ने रविवार को आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ईशान चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की और अपना अर्धशतक 25 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। इस आतिशी रुख को ईशान ने आगे भी बरकरार रखा और आईपीएल में अपना पहला शतक 45 गेंद में 10 चौके और 6 छक्के की मदद से पूरा किया।पूरा किया। ईशान का इससे पहले आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 99 रन था।
खत्म हुआ 10 साल का शतकीय इंतजार
ईशान का शतक आईपीएल 2025 में किसी भी खिलाड़ी का जड़ा पहला शतक है। ईशान को आईपीएल में अपने पहले शतक के लिए 10 सीजन और 106 मैच लंबा इंतजार करना पड़ा। इशान करियर में 106 मैच में 29.51 के औसत से 2744 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं।
हैदराबाद ने खड़ा किया रनों का पहाड़
ईशान किशन की शतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की टीम आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से एक रन के अंतर से चूक गई। पिछले सीजन हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए थे।
सनराइजर्स के लिए जड़ा तीसरा सबसे तेज शतक
ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए। हैदराबाद के लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम दर्ज है। हेड ने आरसीबी के खिलाफ 2024 में 39 गेंद में शतक जड़ा था। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज डेविड वॉर्नर ने साल 2017 में 43 गेंद में केकेआर के खिलाफ 43 गेंद में शतक पूरा किया था। इन दो धाकड़ बल्लेबाजों के बाद तीसरे पायदान पर ईशान किशन 45 गेंद में शतक जड़कर पहुंच गए हैं।
टी20 में पूरे किए 5 हजार रन
ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान टी20 फॉर्मेट में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लिए ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

CSK vs PBKS Live, CSK बनाम PBKS लाइव क्रिकेट स्कोर: सैम करन की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई ने पंजाब को दिया 191 रन का लक्ष्य, चहल का हैट्रिक

ESIC की 13वीं उत्तरी अंचल खेल प्रतियोगिता का दिल्ली में हुआ आगाज, 8 राज्यों के 600 से ज्यादा एथलीट ले रहे हिस्सा

14 साल के बच्चे को लेकर चिंतित नहीं हूं, मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट की वैभव को चुनौती

वैभव सूर्यवंशी की पारी पर पहली बार द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- न करें ज्यादा...

CSK vs PBKS Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी पंजाब किंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited