IPL 2023: केकेआर हारी लेकिन फिर दिल जीत गए रिंकू सिंह, आतिशी बल्लेबाजी से तोड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी आतिशी पारी के बल पर कई रिकॉर्ड तोड़कर प्रशंसकों के दिल एक बार फिर जीत लिए।
रिंकू सिंह ने लखनऊ के खिलाफ खेली 33 गेंद में 67* रन की पारी
तोड़ा दिनेश कार्तिक का पांचवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
बनाया एक सीजन में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग को पिछले कुछ सालों इन्क्रेडिबल प्रीमियर लीग के रूप में पहचान मिल रही है। दुनियाभर की सबसे पैसे वाली लीग तो पहले से ही ये है लेकिन खेल के बढ़ते स्तर और रोमांच ने इसकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए हैं। पिछले कुछ सीजन से आखिरी मैच तक प्लेऑफ दौर में खेलने वाली टीमों के नाम तय नहीं हो पाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हो रहा है। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने आखिरी लीग मुकाबले में 1 रन के करीबी अंतर से हार के सामना करना पड़ा।
25 साल के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला एक बार फिर मुश्किल वक्त में केकेआर के लि चला और उसने विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार कराने और प्लेऑफ तक पहुंचाने से चूक गए। भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई लेकिन रिंकू सिंह एक बार प्रशंसकों के फेवरेट देश के नए लिटिल मास्टर बन गए।
मिला नया नाम 'न्यू लिटिल मास्टर'
5 फुट 5 इंच लंबे रिंक सिंह ने आईपीएल 2023 में धमाल मचाया कि भारत के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट गलियारों में उनकी तूती बोलने लगी है। उनका क्रिकेट के मैदान में कद शारीरिक ऊंचाई की तुलना में बहुत बड़ा हो गया है। अगर उनके बल्ले से रन निकलने का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो वो जल्दी ही टीम इंडिया की जर्सी पहनकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका निभाते दिखेंगे।
82/3 के स्कोर पर मिला बल्लेबाजी कै मौका
शनिवार को जब रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तब केकेआर ने 10 ओवर में 82 रन पर 3 विकेट 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवा दिए थे। इसके बाद रिंकू ने एक बार फिर संकटमोटक बनते हुए एक छोर संभाला और अंत तक आउट नहीं हुए। दूसरे छोर पर थोड़ी देर रहमानुल्लाह गुरबाज और आंद्रे रसेल ने साथ दिया लेकिन 120 रन होते होते दोनों पवेलियन वापस लौट गए।
19वें ओवर में पलट ही दिया था मैच का पासा
ऐसी स्थिति में रिंकू ने धैर्य नहीं खोया और संयम बरतते हुए मैदान पर टिके रहे। उन्होंने आव देखा ना ताव और लखनऊ गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। 18 ओवर में केकेआर का स्कोर 7 विकेट पर 136 रन था और रिंकू सिंह जीत दिलाने की मुहिम में जुटे थे। 19वें ओवर में उन्होंने नवीन उल हक को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़ दिया। इस ओवर में उन्होंने 20 रन बटोरे और टीम को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया। 27 गेंद में उन्होंने सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया।
अंतिम ओवर में रिंकू बना सके 21 में से 19 रन
अंतिम ओवर में जीत के लिए केकेआर को 21 रन बनाने थे। स्ट्राइक पर वैभव अरोरा था उन्होंने यश ठाकुर के फेंके 20ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक रिंकू को दे दी और सबकुछ उनके ऊपर छोड़ दिया। ऐसे में नाटकीय घटनाक्रम के बीच रिंकू कोई रन नहीं बटोर पाए। 2 रन उन्हें व्हाइड के रूप में मिले। लक्ष्य तीन गेंद में नाटकीय रूप से 18 रन हो गया। इसके बाद रिंकू ने एक शानदार छक्का जड़कर मैच का रोमांच वापस लौटा दिया। लेकिन अगली गेंद पर वो चौका जड़ पाए और मैच लखनऊ के पाले में चला गया। इसके बाद मैच का अंत रिंकू ने शानदार छक्के के साथ किया लेकिन 1 रन के अंतर से केकेआर जीत से वंचित रह गई और उसका सफर यहीं पर थम गया। रिंकू 33 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। एक छक्का तो 110 मीटर लंबा था।
तोड़ा दिनेश कार्तिक का 6 साल पुराना रिकॉर्ड
रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2023 का सीजन बेहद शानदार रहा। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैच की 14 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 59.25 के औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से कुल 474 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े और नाबाद 67 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर गुजरात के खिलाफ केकेआर को जीत दिलाकर उन्होंने इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उन्होंने नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का दिनेश कार्तिक 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2018 में कार्तिक ने 47.20 के औसत और 149.84 के स्ट्राइकरेट से कुल 472 रन बनाए थे।
जड़े 20वें ओवर सबसे ज्यादा छक्के
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में पारी के 20वें ओवर में कुल 9 छक्के जड़े। इस लिहाज से वो आईपीएल इतिहास में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा 9 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। ऐसा लीग के इतिहास में एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी नहीं कर सके।