क्रिकेट

IND vs WI: फॉलोऑन देने के बाद दोबारा बल्लेबाजी को मजबूर हुई भारतीय टीम, गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने दमदार वापसी की है और भारतीय टीम को फॉलोऑन के बाद भी दोबारा बल्लेबाजी के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में गिल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है।

bumrah gill ap

गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड (फोटो- AP)

IND vs WI 2nd Test: नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की सीरीज पर क्लीन स्वीप करने की योजना पर पानी फिर गया। पूरी सीरीज में कमजोर दिखी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने पहली बार दमदार प्रदर्शन करते हुए शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को दबाव में डाल दिया जिसके चलते भारत को फॉलोऑन देने के बावजूद 12 साल में पहली बार फिर से बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ऐसे में कप्तान गिल के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है।

फॉलोऑन का फैसला और वेस्टइंडीज का पलटवार

भारतीय टीम ने पहली पारी में 270 रनों की विशाल बढ़त लेने के बाद एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का फैसला किया। यह फैसला इसलिए भी हैरान करने वाला था क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में 81 ओवर की कड़ी मेहनत की थी, जिसमें मेहमान टीम के 9वें और 10वें विकेट की जोड़ी ने 26 ओवर तक बल्लेबाजी करके उन्हें काफी थकाया था।

लेकिन, लगातार तीन शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के इस पलटवार ने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया। जॉन कैंपबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की विशाल साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को बेअसर कर दिया। कैंपबेल ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा, जबकि होप ने आठ साल के लंबे अंतराल के बाद शतक का आंकड़ा छुआ।

4711 दिन बाद बना अनचाहा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रही और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भारत को मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी होगी। यह टेस्ट क्रिकेट में 41वां मौका था जब भारत ने किसी टीम को फॉलोऑन दिया, लेकिन इतिहास में यह सिर्फ चौथा मौका है जब उन्हें दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा है।

21वीं सदी में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है। इससे पहले आखिरी बार यह घटना नवंबर 2012 में (15-19 नवंबर) अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ एमएस धोनी की कप्तानी में हुई थी। तब भारत ने 80 रनों के लक्ष्य का पीछा कर मैच जीता था। वेस्टइंडीज ने इस मैच में भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया, जो पहली बार है कि फॉलोऑन देने के बाद भारतीय टीम को 100 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करना पड़ रहा है।

कप्तानों के दौर में फॉलोऑन का रिकॉर्ड

मार्च 2022 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के पहले टेस्ट कप्तानी मैच के बाद यह पहला मौका था जब भारत ने फॉलोऑन देने का फैसला किया। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में नौ बार ऐसा हुआ था, जिसमें भारत ने सात मैच जीते थे, जबकि दो ड्रॉ रहे थे।

इस मैच से पहले, भारत ने 40 बार फॉलोऑन लागू किया था और 28 बार जीत हासिल की थी, जबकि 12 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल चार ऐसे उदाहरण हैं जहां किसी टीम ने फॉलोऑन मिलने के बाद मैच जीता हो, जिनमें से एक भारत भी है, जब उन्होंने 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जो यकीनन उनके इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article