क्रिकेट

IND vs WI 2nd Test: पांचवें दिन पहुंचा दिल्ली टेस्ट, भारत जीत से इतने कदम दूर

IND vs WI 2nd Test Day 4 Highlights: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन यह पर्याप्त नहीं था क्योंकि भारत को दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच को जीतने और श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने के लिए अब केवल 58 रन की जरूरत है।

Bumrah AP

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

IND vs WI 2nd Test Day 4 Highlights: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जरूर जोरदार संघर्ष दिखाया, लेकिन यह उनकी हार टालने के लिए काफी नहीं था। भारतीय टीम अब इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने से मात्र 58 रन दूर है। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाकर भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारत ने सोमवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं।

भारत को करना पड़ा संघर्ष

अहमदाबाद में पहला टेस्ट पारी और 140 रन के अंतर से जीतने के बाद, भारत ने दिल्ली में अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर आउट हो गई और उसे फॉलोऑन करना पड़ा। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में सांत्वना की बात यह रही कि उनकी तरफ से दो शतक लगे, उन्होंने भारत को दोबारा बल्लेबाजी के लिए मजबूर किया और मैच को पांचवें दिन तक खींचने में कामयाब रहे।

चौथे दिन सुबह वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी को दो विकेट पर 173 रन से आगे बढ़ाया। जॉन कैंपबेल (115 रन) और शाई होप (103 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन जोड़कर मैच में संघर्ष का जज्बा दिखाया।

कैंपबेल और होप का जुझारू शतक

सुबह के सत्र में कैंपबेल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर काउ कॉर्नर पर स्लॉग स्वीप से छक्का लगाकर अपने 25वें टेस्ट मैच का पहला शतक पूरा किया। हालांकि, वह गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। बाएं हाथ के स्पिनरों की अधिकतर गेंदें लेग-मिडिल लाइन पर डाली जा रही थीं, ऐसे में कैंपबेल ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया और डीआरएस में उन्हें पगबाधा आउट करार दिया गया।

कैंपबेल के आउट होने के बाद कप्तान रोस्टन चेज़ (40 रन) और होप ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी के दौरान सहज बल्लेबाजी की। इस दौरान पिच से गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिल रही थी, जिसका वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया।

नई गेंद ने वेस्टइंडीज की कलई खोली

हालांकि, जैसे ही भारत ने 80 ओवर के बाद नई गेंद ली, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कमजोरी खुलकर सामने आ गई। मोहम्मद सिराज ने होप की जुझारू पारी का अंत किया, जबकि कुलदीप यादव ने भी जल्दी-जल्दी तीन विकेट लिए, जिसमें कप्तान चेज़ का विकेट भी शामिल था। चेज़ के आउट होने के साथ ही वेस्टइंडीज की हार लगभग तय हो गई।

ग्रीवस-सील्स की साझेदारी ने मैच को पाँचवें दिन पहुंचाया

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर समाप्त हुई, लेकिन मैच को पांचवें दिन तक ले जाने का श्रेय जस्टिन ग्रीवस (नाबाद 50) और जेडन सील्स (32) को जाता है, जिन्होंने दसवें विकेट के लिए 79 रन की बेहतरीन साझेदारी की। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने तीन-तीन, मोहम्मद सिराज ने दो, और रविंद्र जडेजा व वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।भारतीय गेंदबाजी इकाई के लिए यह उत्साहजनक है कि उन्होंने ऐसी पिच पर भी सभी 20 विकेट लिए, जहाँ परिस्थितियाँ स्पिन या तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल नहीं थीं।

भारत की धीमी शुरुआत, जीत से 58 रन दूर

121 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली पारी में 175 रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल (08) का विकेट जल्दी गिर गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जोमेल वारिकन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर आसान कैच दे दिया।

इसके बाद, केएल राहुल (नाबाद 25) और आर साईं सुदर्शन (नाबाद 30) ने कोई और झटका नहीं लगने दिया और भारत को जीत के करीब ले गए। भारत को एक और बड़ी जीत और क्लीन स्वीप सुनिश्चित करने के लिए अब केवल 58 रनों की दरकार है, जो वे पांचवें दिन आसानी से हासिल कर सकते हैं।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article