IND vs AUS: ट्रेविस हेड के बयान पर आया DSP सिराज का रिएक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला
IND vs AUS 2nd Test, Mohammed Siraj Reaction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 बराबर हो गई है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज ने जोरदार विदाई दी थी। इसकी आलोचना हो रही थी। इसको लेकर मोहम्मद सिराज ने अपना रिएक्शन दिया है।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ मोहम्मद सिराज। (फोटो- BCCI Twitter)
IND vs AUS 2nd Test, Mohammed Siraj Reaction: एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शतक लगा चुके ट्रैविस हेड को बोल्ड करने के बाद मोहम्मद सिराज और हेड के बीच गहमागहमी दिखाई दी। दिन के अंत में हेड पत्रकार वार्ता में आए और कहा कि उन्होंने तो बस उनको वेल बोल्ड कहा था, अगर वह इसी तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो वह उनकी मर्जी है। अब सिराज ने जवाब देते हुए कहा है कि जो भी उन्होंने कहा वह झूठ है। उन्होंने वेल बोल्ड तो बिल्कुल नहीं कहा था।
तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ब्रॉडकास्ट पर उन्होंने हरभजन सिंह से कहा, "वह बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था, लेकिन अंत में जब एक अच्छी गेंद पर बल्लेबाज़ छक्का मार देता है तो आपको उसका विकेट लेने का जुनून आ जाता है। मैंने जब अगली गेंद पर उसका विकेट लिया तो मैंने जश्न मनाया। जिसके बाद उसने मुझे कुछ गाली दी, लेकिन उसने पत्रकार वार्ता में कहा कि उसने वेल बोल्ड बोला, तो मैं बता देता हूं कि ऐसा कुछ नहीं है। हम हर किसी का सम्मान करते हैं। क्रिकेट सज्जन लोगों का खेल है, जो उनका तरीक़ा था, वह बिल्कुल सही नहीं था।"
दरअसल, शतक लगा चुके हेड ने अपनी आक्रामकता जारी रखी थी। वह लगातार भारतीय गेंदबाज़ों पर प्रहार कर रहे थे। सिराज जब गेंदबाज़ी करने आए तो उनकी एक बाउंसर पर हेड ने डीप मिडविकेट पर छक्का लगा दिया। इसी गेंद के बाद सिराज ने एक शानदार यॉर्कर गेंद पर उनको बोल्ड कर दिया जिसके बाद यह गहमागहमी हुई थी।
(आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
PAK vs WI Highlights Day 1: रिजवान और शकील ने कराई वापसी, पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर- 143/4
डियर क्रिकेट एक मौका और दे दो, 752 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर वापसी करने के लिए है बेताब
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
मनु भाकर और डी गुकेश समेत भारत का मान बढ़ाने वाले कई खिलाड़ियों को मिला सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया अवॉर्ड
Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा मिर्ची, राजधानी में भव्य ट्रॉफी टूर का करेगा आयोजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited