IND vs BAN: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश का माइंड गेम शुरू, क्या सच में टीम इंडिया है कमजोर

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इससे पहले माइंड गेम शुरू हो गया है। बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इस मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया बुमराह के बिना टीम इंडिया कमजोर होगी।

india vs Bangladesh

भारत और बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस अहम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मिस करने वाली है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर पहले ही कह चुके हैं कि बुमराह के बिना टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत कम हो गया है। अब बांग्लादेश की तरफ से भी इसको लेकर एक बयान सामने आ रहा है तो क्या सच में बुमराह के बिना बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया कमजोर है।

इसको लेकर बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में उनकी टीम के पास 20 फरवरी को चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत के तेज आक्रमण को दबाव में लाने का मौका होगा। कायेस ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ भारतीय टीम काफी मजबूत है और उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजी क्रम है। लेकिन बुमराह टीम में नहीं है । हम सभी को पता है कि पिछले दो साल में उसने भारतीय क्रिकेट के लिये क्या किया है । उसकी गैर मौजूदगी से बांग्लादेश को फायदा मिलेगा।’’ कायेस ने बांग्लादेश के लिये 39 टेस्ट, 78 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं।

बुमराह के बिना शमी करेंगे गेंदबाजी का नेतृत्व

बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी पर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की जिम्मेदारी होगी जिसमें हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी हैं।

कायेस ने कहा ,‘‘ शमी की वापसी बड़ी बात है । वह इस समय फिटनेस समस्या से जूझ रहा है लेकिन लय हासिल करने पर वह बांग्लादेश के लिये बड़ा खतरा होगा ।’’बांग्लादेश टीम में अनुभवी हरफनमौला शाकिब अल हसन और खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज लिटन दास नहीं हैं।

कायेस ने कहा ,‘‘ मुझे शाकिब की कमी खलेगी क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी है । किसी भी मैच में उसका योगदान काफी रहता है। इस समय बांग्लादेश की टीम संघर्ष कर रही है क्योंकि अगर शाकिबत नहीं खेलता है तो उन्हें एक अतिरिक्त स्पिनर उतारना होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लिटन का फॉर्म भी चिंता का सबब है लेकिन बीपीएल के कुछ मैचों में उसने रन बनाये हैं । सौम्य सरकार और तंजीद तमीम ने भी रन बनाये हैं । मुझे लगता है कि टीम को बल्लेबाजी में चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेहदी हसन मिराज चैम्पियन खिलाड़ी है और वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited