ICC Champions Trophy: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश के कप्तान ने भरी हुंकार, इस वजह से है हमारे पास जीत का मौका
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ गुरुवार को दुबई में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले से पहले जीत की हुंकार भरी है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

नजमुल हुसैन शांतो (साभार ICC)
दुबई: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा है कि उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत को हराने के लिए उन पर निर्भर करेंगे। बांग्लादेश के लिए हालांकि बृहस्पतिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के मुकाबले में दो बार के पूर्व चैंपियन भारत का सामना करना आसान नहीं होगा।
जीत के लिए सभी विभाग में करना होगा अच्छा
शांतो ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'भारत के खिलाफ कोई भी मौका बनाने के लिए हमें सभी विभागों में अच्छा खेलना होगा। भारत के खिलाफ हमारी अच्छी यादें हैं। अगर हम अपनी रणनीति पर अमल करते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा। हमारे पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर हैं। हम उन पर निर्भर हैं। सभी टीम जीतने में सक्षम हैं। हमें मौकों का फायदा उठाना होगा। हम अधिक नहीं सोच रहे हैं, हमारे पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं।'
नाहिद राणा जैसे गेंदबाज के टीम में मौजूदगी की है खुशी
शांतो ने कहा,'हमें (नाहिद) राणा जैसे तेज गेंदबाज की मौजूदगी की बहुत खुशी है। अगर वह खेलते हैं तो वह काम कर देंगे। हमारे पास स्पिन और तेज गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है।' बाइस वर्षीय राणा ने अपने शुरुआती करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए छह टेस्ट मैच में 20 विकेट और तीन एकदिवसीय मैच में चार विकेट लिए हैं। भारत अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगा जो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर हो गए। हालांकि शांतो ने कहा कि वे बुमराह या किसी अन्य व्यक्तिगत खिलाड़ी के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
हाई स्कोरिंग नहीं होगा मैच
दुबई ने अब तक 58 एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी की है जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 218 रन रहा है और शांतो ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को परिस्थितियों के साथ तेजी से तालमेल बैठाना होगा। उन्होंने कहा,'बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में कुछ बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें तालमेल बैठाने की जरूरत है। पाकिस्तान की तुलना में यह बहुत बड़े स्कोर वाला मैदान नहीं है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

IPL 2025: आईपीएल से बाहर हुआ भारत का सबसे तेज गेंदबाज, चेतन सकारिया ने किया रिप्लेस

India Masters VS West Indies Masters Highlights: वेस्टइंडीज को हराकर सचिन की इंडिया मास्टर्स बनी इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग की चैंपियन

PCB ने अफ्रीकी खिलाड़ी को भेजा कानूनी नोटिस, PSL छोड़कर IPL से जुड़ा था कार्बिन बॉश

बुमराह, राहुल और शमी को फिट करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल ने दिया इस्तीफा

एक पारी में 10 विकेट लेन वाले गेंदबाज ने रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर दी प्रतिक्रिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited