जय शाह (फोटो क्रेडिट @sanghaviharsh X)
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने शनिवार को पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में हुए हवाई हमले में मारे गए अफगानिस्तान के तीन होनहार क्रिकेटरों के निधन पर शोक व्यक्त किया। रिपोर्टों के अनुसार माना जा रहा है कि ये हवाई हमले पाकिस्तान ने किए जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम भी रुक गया है।
शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से बेहद दुखी हूं। इन खिलाड़ियों के सपने मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण टूट गए। ऐसी होनहार प्रतिभाओं का जाना न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि क्रिकेट जगत के लिए एक त्रासदी है। हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।'
आईसीसी ने प्रेस के लिए जारी बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तीन युवा और होनहार अफ़ग़ान क्रिकेटरों, कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की दुखद मौत से बेहद दुखी और स्तब्ध है, जिनकी हाल ही में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हुए हवाई हमले में मौत हो गई।' ये तीनों युवा एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रहे थे, तभी एक हमले में उनकी मौत हो गई, जिसमें कई नागरिक भी मारे गए। आईसीसी इस हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा करता है, जिसने परिवारों, समुदायों और क्रिकेट जगत से तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छीन लिया, जिनकी एकमात्र महत्वाकांक्षा अपने पसंदीदा खेल को खेलना था। आईसीसी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ एकजुटता से खड़ा है और उनके दुःख में अपनी संवेदना व्यक्त करता है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।