IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, इस कारण पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे हार्दिक
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल 13 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई को अपने पहले मुकाबले में हार्दिक के बिना ही खेलना होगा।
हार्दिक पांड्या (साभार-X)
IPL 2025: आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए सबसे खराब सीजन रहा था। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे फिनिश किया था। टीम 10 में से केवल 4 मुकाबला ही अपने नाम कर पाई थी, लेकिन लगता नहीं है कि आईपीएल 2025 में टीम की शुरुआत अच्छी रहने वाली है। 13 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 से पहले एमआई की टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
दरअसल पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना ही उतरना पड़ेगा। दरअसल हार्दिक पर स्लो-ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगाया गया है जिसके कारण वह पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई अब कप्तानों और खिलाड़ियों के खिलाफ निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करता है। पहली गलती पर कप्तान को 12 लाख का जुर्माना देना होता है जबकि दूसरी गलती पर यह बढ़कर 24 लाख हो जाता है। तीसरी बार ओवर-रेट का उल्लंघन करने पर कप्तान पर एक मैच का बैन लगा दिया जाता है और 30 लाख का जुर्माना भी वसूला जाता है।
स्लो-ओवर रेट है कारण
हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग चरण के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे करने में विफल रही थी। यह उस सीजन हार्दिक की तीसरी गलती थी। नतीजतन, उन्हें आईपीएल 2025 में एक मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा। MI ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या सहित रोहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया था।
पहले मैच में कौन होगा मुंबई का कप्तान?
अब सवाल उठता है कि आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम की कमान कौन संभालेगा। अक्सर कप्तान की अनुपस्थिति में टीम का उप-कप्तान यह जिम्मेदारी उठाता है, लेकिन मजे की बात यह है कि पिछले सीजन मुंबई की ओर से कोई उप-कप्तान नहीं था। ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल सकते हैं। सूर्यकुमार ने आईपीएल 2023 में पहली बार MI की कप्तानी की। रोहित ने वह मैच इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अफगानिस्तान स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: अफगानिस्तान के ये लड़ाके करेंगे Champions Trophy में उलटफेर, टीम का हुआ ऐलान
Punjab Kings New Captain: पंजाब किंग्स के नए कप्तान बने श्रेयस अय्यर, दिलाया पहली खिताबी जीत का भरोसा
INDW vs IREW 2nd ODI: जेमिमा रोड्रिग्ज ने जड़ा करियर का पहला शतक, भारत ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में पटखनी देकर किया सीरीज पर कब्जा
IND vs ENG T20I Series: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई 14 महीने बाद वापसी, टीम को मिला नया उपकप्तान
BCCI SGM: निर्विरोध बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited