IPL 2025: ग्लेन मेक्सवेल ने रोहित-कार्तिक को पछाड़ा, आईपीएल में अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

Glenn Maxwell Record: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मेक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी पहली ही पारी में फेल हो गए हैं। वे अपना खाता तक खोल नहीं पाए हैं और इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

glenn maxwell x

ग्लेन मेक्सवेल (फोटो- X)

Glenn Maxwell Record: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का पंजाब किंग्स में तीसरी पारी का आगाज बेहद निराशाजनक रहा। आईपीएल 2025 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैक्सवेल ने पहली ही गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक लगाया और इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा (19) डक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मैक्सवेल ने आर साई किशोर की गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक (दोनों 18 डक) को पीछे छोड़ दिया।

36 वर्षीय मैक्सवेल इस सीजन से पहले प्रैक्टिस मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मुख्य मैच में उनकी अनियमित बल्लेबाजी जारी रही। पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा, जहां उन्होंने 2014-17 और 2020 में भी खेला था।

पंजाब किंग्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर

मैच के अन्य पहलुओं की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। साई किशोर (3/26) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत पंजाब की टीम 15.2 ओवर में 162/5 के स्कोर पर पहुंची। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में 64 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में वह सफल नहीं हो सके। अब देखना होगा कि मैक्सवेल इस सीजन में अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते हैं या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited