GG vs MI WPL 2025 Pitch Report: गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट

GG vs MI Pitch Report Today Match In Hindi WPL 2025 5th Match: आज (18 February 2025) महिला प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होने जा रही है। ये मैच वडोदरा के कटोंबी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले खेले अपने पहले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम को शिकस्त देकर शानदार आगाज किया था। जबकि मुंबई इंडियंस को उसके पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने मात दे दी थी। यहां हम जानेंगे गुजरात जायंट्स-मुंबई इंडियंस के बीच आज के WPL मैच की पिच रिपोर्ट।

GG vs MI Pitch Report In Hindi WPL 2025 Today Match

गुजरात जायंट्स-मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • महिला प्रीमियर लीग 2025 में आज का मैच
  • आज गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर
  • वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में होगा मुकाबला

Gujarat Giants Women Vs Mumbai Indians Women WPL 2025 Pitch Report Today: महिला प्रीमियर लीग में आज पांचवां टी20 मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम का सामना मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम (GG-W vs MI-W) से होगा। इस मुकाबले का आयोजन वडोदरा (Vadodara) में होगा। इससे पहले गुजरात जायंट्स ने सीजन के अपने पहले मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया था। वहीं मुंबई इंडियंस महिला टीम आज सीजन में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों में एक से एक शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जो आज डब्ल्यूपीएल मुकाबले में फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। गुजरात और मुंबई का मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) हैं, जबकि मुंबई इंडियंस महिला टीम की कमान भारतीय स्टार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में होगी।

आज गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े पिछले दो सीजन में कैसे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन सभी मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत दर्ज की। WPL 2023 में हुए दो मुकाबलों में मुंबई ने 143 रन और 55 रन से जीत दर्ज की थी। जबकि WPL 2024 में मुंबई ने गुजरात को 5 विकेट और 7 विकेट से दोनों मैचों में शिकस्त दी थी। दोनों ही टीमें शानदार हैं ऐसे में किसी भी उलफेर की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि गुजरात जायंट्स इस समय पूरी लय में नजर आ रही है।

गुजरात जायंट्स-मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट (GG vs MI Pitch Report)

डब्ल्यूपीएल में इस साल खेले गए पिछले चार मैचों का आयोजन वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में हुआ है और आज गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला भी इसी ग्राउंड पर आयोजित होने वाला है। यहां की पिच पिछले चार मुकाबलों में लगातार बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती नजर आई है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इन सभी 4 मैचों में उसी टीम को जीत मिली है जिसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया है। यानी विकेट पूरे मैच में बल्लेबाजों के पक्ष में दिखी है। सीजन के पहले मैच में तो आरसीबी ने गुजरात द्वारा दिए गए 202 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। जबकि सोमवार रात यहां दिल्ली की टीम ने आरसीबी महिला टीम को 142 रनों का लक्ष्य दिया और एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

आज के मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें (Players To Watch Out For In GG vs MI Match)

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच आज होने वाले मैच में तमाम स्टार खिलाड़ियों की टक्कर होने जा रही है। गुजरात जायंट्स की तरफ से कप्तान गार्डनर के अलावा फैंस की नजरें बेथ मूनी (Beth Mooney) और तनुजा कंवर (Tanuja Kanwar) जैसे ऑलराउंडर्स पर टिकी रहेंगी। वहीं अगर बात करें अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार मुंबई इंडियंस की तो उनकी तरफ से स्टार कप्तान हरमप्रीत के साथ-साथ नेट स्किवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) और शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) के अलावा शानदार ऑलराउंडर एमिलिया केर (Amelia Kerr) और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) से भी उम्मीदें रहेंगी।

गुजरात और मुंबई के बीच हुए पिछले 4 मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 4 Matches Scorecards And Results Of GG vs MI)

तारीख स्कोरकार्ड मैच का नतीजा
4 मार्च 2023मुंबई- 207/5, गुजरात- 64 ऑलआउट (15.1 ओवर)मुंबई 143 रन से जीती
14 मार्च 2023मुंबई- 162/8, गुजरात- 107/9मुंबई 55 रन से जीती
25 फरवरी 2024गुजरात- 126/9, मुंबई- 129/5 (18.1 ओवर)मुंबई 5 विकेट से जीती
9 मार्च 2024गुजरात- 190/7, मुंबई- 191/3 (19.5 ओवर)मुंबई 7 विकेट से जीती
गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की महिला टीमें (Gujarat Giants And Mumbai Indians Women Squads)

गुजरात टाइटंस टीम: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, हरलीन देओल, प्रकाशिका नाइक, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली साचरे, डेनिएल गिब्सन, मन्नत कश्यप, डिएंड्रा डॉटिन और फोएबे लिचफील्ड।

मुंबई इंडियंस टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, परुनिका सिसौदिया, अमनदीप कौर, हेले मैथ्यूज, सैका इशाक, अमनजोत कौर, जिन्तिमनी कलिता, अमीलिया केर, कीर्तना बालाकृष्णन, संस्कृति गुप्ता, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, शबनीम इस्माइल, जी कमलिनी, नताली स्किवर-ब्रंट, यास्तिका भाटिया और सजीवन सजना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited