भारत को करारी मात देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दिया ये बयान

Jos Buttler statement, IND vs ENG T20 World Cup Semi Final: एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मैच एकतरफा साबित हुआ। इसको अंजाम दिया एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने। आइए जानते हैं मैच में जीत के बाद क्या कुछ बोले इंग्लिश कप्तान बटलर।

भारत को करारी मात देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दिया ये बयान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी मात देकर फाइनल का टिकट कटा लिया। दूसरी तरफ टीम इंडिया को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आकर हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में सबसे बड़े स्टार बने एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर। दोनों ने 16 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद बटलर क्या बोले, आइए जानते हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टूर्नामेंट के शुरू में आयरलैंड से मिली उलटफेर भरी हार के बाद शानदार वापसी के लिये टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘आयरलैंड से मिली हार के बाद हमने जिस तरह का जज्बा दिखाया है, वह शानदार है। हम यहां आकर काफी उत्साहित थे।’’

बटलर ने कहा, ‘‘आज पहले से 11वें नंबर के खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम हमेशा तेज और आक्रामक शुरूआत करना चाहते हैं।’’ हेल्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हेल्स ने मैदान का बखूबी इस्तेमाल किया और उसने अपनी फॉर्म दिखायी। वह आज शानदार था। हमारा प्रदर्शन शानदार रहा।’’

जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के बीच पहले विकेट के लिए 170 रनों की अटूट साझेदारी हुई जिसने एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है। ये है टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)। इससे पहले इसी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के डी कॉक और राइल रूसो ने 168 रनों की साझेदारी करके नया रिकॉर्ड बनाया था, जो गुरुवार को बटलर-हेल्स की जोड़ी ने 170 रन बनाकर तोड़ दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited