DC vs UPW WPL 2025 Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच की पिच रिपोर्ट
DC vs UPW Pitch Report Today Match In Hindi WPL 2025 6th Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 में आज (19 February 2025) दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम और यूपी वॉरियर्स क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। ये सीजन का छठा मुकाबला होगा। मैच वडोदरा में खेला जाना है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस सीजन में दो मैचों में 1 मैच जीता है, जबकि यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक मुकाबला खेला है जो उसने गंवा दिया था। आइए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स-यूपी वॉरियर्स मैच की पिच रिपोर्ट।

दिल्ली कैपिटल्स-यूपी वॉरियर्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट
- महिला प्रीमियर लीग 2025
- आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स का मैच
- वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में होगा छठा मुकाबला
Delhi Capitals Women Vs UP Warriorz Women WPL 2025 Pitch Report Today: आज महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम और यूपी वॉरियर्स (DC-W vs UPW-W) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सीजन के इस छठे मैच का आयोजन वडोदरा के ग्राउंड पर होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 विकेट से जीता था। जबकि दूसरे मैच में दिल्ली को आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी। वहीं, यूपी वॉरियर्स की टीम ने सीजन में अब तक एक ही मुकाबला खेला है जिसमें उसे गुजरात जायंट्स महिला टीम ने 6 विकेट से शिकस्त दे दी थी। दिल्ली आज जहां अपनी दूसरी जीत के इरादे से मैदान पर होगी, वहीं यूपी वॉरियर्स सीजन में अपना खाता खोलना चाहेगी। आज के मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से होगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम की अगुवाई मेग लेनिंग (Meg Lanning) कर रही हैं। वहीं, यूपी वॉरियर्स की कप्तानी भारतीय स्टार दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) करती दिखेंगी।
अब तक WPL के इतिहास में हुए पिछले दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच कितने मुकाबले हुए और कैसे रहे उसके नतीजे आइए जान लेते हैं। दिल्ली और यूपी के बीच 2023 में दो मैच खेले गए जिसमें दोनों मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 42 रन और 5 विकेट से जीते। वहीं, 2024 में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैचों में से एक मैच दिल्ली ने 9 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स ने 1 रन से अपने नाम कर लिया था। इस तरह से इनके बीच अब तक खेले गए 4 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने 3 मैच जीते हैं, वहीं यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक मैच में दिल्ली को मात देने में सफलता हासिल की है।
दिल्ली कैपिटल्स-यूपी वॉरियर्स मैच की पिच रिपोर्ट (DC vs UPW Pitch Report Today Match)
आज दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम और यूपी वॉरियर्स महिला टीम के बीच होने वाला डब्ल्यूपीएल मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में खेला जाएगा। इस सीजन के लीग स्टेज में ये वडोदरा के मैदान पर अंतिम मैच होगा। सीजन के पहले मैच से पांचवें मैच तक का हाल देखें तो यहां की पिच शुरुआत में तो बल्लेबाजों के लिए खूब फायदेमंद साबित हुई लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़े यहां की विकेट गेंदबाजों के पक्ष में जाती दिखने लगी है। पहले मैच में जहां आरसीबी ने 202 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए गुजरात को हराया था। वहीं पांचवां मैच आते-आते गुजरात की टीम सिर्फ 121 रनों का लक्ष्य दे सकी जो मुंबई की टीम 16.1 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद हासिल कर सकी। यहां अब बल्लेबाजों को गेंदबाजों से संभलकर रहना होगा।
आज के मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In DC vs UPW Match)
डब्ल्यूपीएल 2025 में आज होने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जहां सबकी नजरें शेफाली वर्मा (Shafali Verma), कप्तान मेग लेनिंग, गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) और जेस जोनासन (Jess Jonassen) पर टिकी होंगी। वहीं यूपी वॉरियर्स फैंस की निगाहें एक बार फिर अपनी कप्तान दीप्ति शर्मा के अलावा ग्रेस हैरिस (Grace Harris), सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) और ताहलिया मैकग्रा (Tahlia McGrath) पर टिकी रहेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की महिला टीमें (Delhi Capitals Women And UP Warriorz Women Squads)
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीमः मेग लैनिंग (कप्तान), ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिजेन कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, नंदिनी कश्यप, एन चरणी, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया और तितास साधु।
यूपी वॉरियर्स महिला टीमः दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़, चमारी अथापथु, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, अरुशी गोयल, पूनम खेमनार और चिनेले हेनरी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

ब्रूक पर 2 साल का बैन गलत नहीं, साथी खिलाड़ी मोईन अली ने फैसले को ठहराया सही

RCB Unbox Event: लंबे समय तक RCB के कप्तान रहेंगे रजत, कोहली ने मांगा कप्तान के लिए सपोर्ट

IPL शुरू होने से दो दिन पहले बीसीसीआई और आईपीएल कप्तानों की जरूरी बैठक, नियमों की दी जाएगी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट के पतन के पीछे कौन, पूर्व कप्तान ने बताया कैसे सुधरेंगे हालात

क्या स्पिन अटैक दिलाएगी चेन्नई को छठा आईपीएल खिताब, कैसी है रुतुराज की नई टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited