CSK vs RCB Playing XI Prediction: आरसीबी से पिछले साल का बदला लेने उतरेगी CSK, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK vs RCB Playing XI Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग में 8वां मुकाबला शानदार होने वाला है। इस मुकाबले में दो स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम भिड़ने वाली है। आरसीबी जहां चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में 15 साल बाद जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं चेन्नई पिछले साल की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

चेन्नई और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन (साभार-X)
CSK vs RCB Playing XI Prediction: आईपीएल के 8वें मुकाबले में जब चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा तो उसकी नजर पिछले सीजन की हार का बदला लेने पर होगी। पिछले साल 18 मई को आरसीबी ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था। चेन्नई इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में उसकी स्पिन तिकड़ी ने कमाल का काम किया था और चेपॉक के मैदान में आरसीबी की सबसे बड़ी चुनौती यहीं होंगे।
चेपॉक का रिकॉर्ड भी आरसीबी के पक्ष में नहीं है। 2009 के बाद से आरसीबी की टीम आज तक चेन्नई के खिलाफ जीत नहीं पाई है। ऐसे में आरसीबी की कोशिश इस इंतजार को खत्म करने पर होगी। पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ जिस तरह से आरसीबी ने प्रदर्शन किया था, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि टीम एक अलग लक्ष्य के साथ उतरी है।
चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK vs RCB Playing XI Prediction)
केकेआर के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भी सीएसके के खिलाफ आरसीबी की टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। पहले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। सीएसके के खिलाफ इस अनुभवी गेंदबाज की वापसी हो सकती है। इसके अलावा एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को भी शामिल किया जा सकता है। ऐसे में स्वप्निल सिंह या मोहित राठी का रास्ता बन सकता है।
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में भी बदलाव हो सकता है। पहले मुकाबले में मथिसा पथिराना प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्हें नाथन एलिस की जगह मौका मिल सकता है। इसके अलावा चेन्नई में किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश कम नजर आती है। पहले मैच में एलिस ने 4 ओवर में 38 रन दिए थे और केवल 1 विकेट उनके खाते में आए थे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन (RCB Playing XI vs CSK)- विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, मोहित राठी/स्वपनिल सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन (CSK Playing XI vs RCB)- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथिसा पथिराना, खलील अहमद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

GT vs DC Live, GT बनाम DC लाइव क्रिकेट स्कोर: 150 के पार दिल्ली, क्या अक्षर लगा पाएंगे सीजन की पहली हाफ सेंचुरी

GT vs DC Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी गुजरात टाइटंस

IPL 2024, DC vs GT Dream11 Prediction: दिल्ली और गुजरात का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

IPL 2025: आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RR vs LSG Pitch Report: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited