BAN vs AFG: सचिन-गावस्कर के अनलकी क्लब में शामिल हुए महमूदुल्लाह, शतक से रह गए 2 कदम दूर
Bangladesh vs Afghanistan 3rd ODI: बाग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज महमूदुल्लाह काफी अनलकी साबित हुए हैं। वे शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर 98 रनों पर ऑलआउट हो गए हैं और अपने शानदार शतक से केवल 2 रनों से चूक गए हैं।
महमदुल्लाह (फोटो- PTI)
Bangladesh vs Afghanistan 3rd ODI: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 98 रन बनाए हालांकि 2 रन से चूक गए और शतक पूरा नहीं कर पाए। वे रन आउट हो गए।
महमुदुल्लाह गांगुली, तेंदुलकर और गावस्कर के साथ शारजाह में 90S में आउट होने वाले 16वें एशियाई बल्लेबाज़ बन गए। इस लिस्ट में मार्वन अटापट्टू, नवजोत सिंह सिद्धू, अरविंदा डी सिल्वा, मुदस्सर नज़र, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, क्रिस श्रीकांत, आमिर सोहेल, असंका गुरुनसिंह, इंज़माम-उल-हक, रमीज़ राजा, सईद अनवर और शोएब मलिक भी शामिल हैं।
महमूदुल्लाह ने फ़ॉर्म में वापसी की
अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ केवल दो और तीन रन बनाने के बाद महमूदुल्लाह का पहले दो वनडे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन सोमवार को शानदार पारी खेलकर उन्होंने अपनी किस्मत फिर से बदल दी।बांग्लादेश के 6.2 ओवर में 53 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद 72 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। इसके बाद महमुदुल्लाह ने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी की। महमुदुल्लाह ने 63 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और दबाव अफगानिस्तान पर वापस ला दिया।
रनआउट हो गए महमूदुल्लाह
अजमतुल्लाह उमरजई के अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर महमुदुल्लाह को शतक पूरा करने के लिए तीन रन चाहिए थे। वह तेजी से दौड़े, लेकिन अपना दूसरा रन बनाने से चूक गए। रहमत शाह के एक जोरदार थ्रो ने महमुदुल्लाह को स्ट्राइकर एंड पर अपनी जगह पर पहुंचने से रोक दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, IND Vs AUS 2nd Test Match Day 1: पहले दिन के पहले सत्र में टीम इंडिया का हाल हुआ बेहाल, लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 82 रन
IND vs AUS 2nd Test LIVE Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
IND vs AUS 2nd Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होगा आज, भारत ने जीता टॉस किया ये फैसला
PAK vs ZIM 3rd T20 Highlights: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को थमाई शर्मनाक हार, आखिरी ओवर में जीता मैच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited