बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट Bangladesh Cricket X)
शारजाह: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को शारजाह में खेले गए तीन मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 6 विकेट से पटखनी देकर मेजबान टीम का सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। अफगानिस्तान में मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 144 रन के लक्ष्य को सैफ हसन की 38 गेंद में 64 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 18 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। सैफ के अलावा तंजीद हसन 33(33) ने रन का योगदान दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैच की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
खराब शुरुआत के बाद संभला बांग्लादेश
जीत के लिए 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को परवेज हसन इमोन और तंजीद हसन की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने 4 ओवर में 24 रन जोड़े लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर इमोन को अजमतउल्लाह उमरजई ने राशिद खान के हाथों कैच करा दिया। वो 14(16) रन बना सके। पहला विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए सैफ हसन ने मोर्चा संभाला। तंजीद और सैफ की जोड़ी ने बांग्लादेश को 10 ओवर में 79 रन तक पहुंचा दिया। तंजीद 33 और सैफ 22 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन ड्रिक्स ब्रेक बाद चौथी गेंद पर ये साझेदारी टूट गई। तंजीद को अब्दुल्लाह उमरजई ने 33(33) इब्राहिम जादरान के हाथों कैच करा दिया। 79 के स्कोर पर ही बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा।
फॉर्म में चल रहे सैफ हसन ने एक छोर संभाल लिया। दूसरे छोर पर उनका साथ देने आए कप्तान जाकिर अली को मुजीब ने एलबीडब्लू कर दिया। वो 10(11) रन बना सके। 109 के स्कोर पर वो पवेलियन लौटे। इसके बाद अगली ही गेंद पर शमीम हुसैन को मुजीब ने बोल्ड करके अफगानिस्तान को चौथी सफलता दिला दी। शमीम अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में नुरुल हसन ने सैफ हसन का साथ देने जुटे। उन्होंने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। सैफ हसन ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक 2 चौके और 6 छक्की की मदद से पूरा किया और टीम को 18 ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी। सैफ 38 गेंद में 64 रन बनाकर और नुरुल हसन 10(9) रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान शरीफुल इस्लाम की गेंद पर नुरुल हसन के हाथों लपके गए। इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को नसुम अहमद ने शमीम हुसैन के हाथों कैच करा दिया। जादरान 7(6) और गुरबाज 12(9) रन बना सके। 24 रन पर दो विकेट अफगानिस्तान ने गंवा दिए थे उसे तीसरा झटका पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर वफीउल्लाह ताराखिल के रूप में लगा। ताराखिल मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर 11(13) रन बनाकर बोल्ड हो गए। 6 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 39 रन हो गया।
तीन विकेट सस्ते में गंवाने के बाद सेदिकुल्लाह अटल और दारविश रसूली ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 7.1 ओवर में 50 रन के पार ले गए। 10 ओवर तक दोनों ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और स्कोर को 73 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर अटल को सैफुद्दीन ने कैच कराकर अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई। अटल 28(23) रन बना सके। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अजमतउल्लाह उमरजई रिशाद हुसैन की फिरकी में फंसकर कैच दे बैठे। उन्होंने 3(6) रन बनाए।
81 रन पर अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में एक छोर थामे खड़े रसूली का साथ देने अनुभवी मोहम्मद नबी आए। नबी को नसुम अहमद ने बोल्ड कर दिया। नबी एक रन बनाकर पवेलियन लौटे, इसके साथ ही अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 82 रन हो गया। ऐसे में कप्तान राशिद खान ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की और टीम को 100 रन के करीब ले गए। लेकिन 7 गेंद में 12 रन बनाकर वो तंजीम हसन साकिब की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद अगली ही गेंद पर अबदुल्लाह अहमदजई भी खाता खोले बगैर कैच दे बैठे। ये अफगानिस्तान को लगा आठवां झटका था। 98 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने 8 विकेट गंवा दिए थे।
98 रन पर 8 विकेट गंवाने के बाद दारविश रसूली को दूसरे छोर से मुजीब उर रहमान का साथ मिला। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 132 रन तक पहुंचाया लेकिन 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रसूली सैफुद्दीन की गेंद पर लपके गए। उन्होंने 32(29) रन बनाए। अंत में मुजीब ने बशीर अहमद के साथ मिलकर अफगानिस्तान को 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन तक पहुंचा दिया। मुजीब 23(18) रन और बशीर 2(5) रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सैफुद्दीन ने लिए। 2-2 विकेट नसुम अहमद और तंजीद हसन साकिब की झोली में गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।