IND vs PAK: भारत के खिलाफ भिड़ंत से पहले बाबर ने भरी हुंकार, जानिए पाकिस्तानी कप्तान ने क्या कहा?
IND vs Pakistab पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 से पहले होने वाले मुकाबले जानिए क्या कहा? जानिए क्यों है उन्हें इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
बाबर आजम भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस को संबोधित करते हुए
पल्लेकेली: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेली में खेला जाएगा। पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद एक दूसरे के सामने होंगी। लेकिन बारिश दोनों टीमों और प्रशसकों के अरमानों पर पानी फेर सकती है। ऐसे में इस महामुकाबले की पूर्व संध्या पर मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम ने हुंकार भरते हुए कहा है कि कोई भी टीम कम नहीं है और पाकिस्तानी टीम शनिवार को भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
हमें भी है मुकाबले का बेसब्री से इंतजार
बाबर आजम ने कहा, भारत-पाकिस्तान हमेशा से ही एक हाई-वोल्टेज मैच रहा है और हम भी इस मैच का इंतजार करते हैं, जैसे कि प्रशंसक करते हैं। हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। कोई भी किसी को कम नहीं आंक सकता। हमने पिछले कुछ दिनों में बहुत अच्छा खेला है और हम अपनी कोशिशें दिखाने की कोशिश करेंगे लेकिन परिणाम हमारे हाथ में नहीं हैं। हमारे खिलाड़ी विभिन्न लीगों में खेल रहे हैं और हमने यहां टेस्ट सीरीज भी खेली है ताकि खिलाड़ी इसका फायदा उठा सकें।
रेगुलर प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे मैदान में
बाबर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-11 के बारे में कहा, हम अपनी सामान्य टीम के साथ मैदान में उतरेंगे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं लेकिन मध्यक्रम के कुछ खिलाड़ी अपना योगदान दे रहे हैं और प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं। मैच के दौरान बारिश की संभावना को लेकर पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, जो भी होगा देखा जाएगा। हम उसी के अनुरूप आगे बढ़ेंगे।
विश्व कप की होगा एशिया कप में तैयारी
बाबर ने विश्व कप की तैयारी के संदर्भ में एशिया कप के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, हमारी पिछली सीरीज भी विश्व कप की तैयारी थी लेकिन एशिया कप खुद एक बड़ा टूर्नामेंट है और हम इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं। और हां, हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि टूर्नामेंट में हम विश्व कप की तैयारी करेंगे।
लंबी यात्रा का नहीं पड़ेगा खेल पर असर
एशिया कप के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका यात्रा को लेकर बाबर ने कहा कि इसका हमारे खेल पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, एशिया कप का कार्यक्रम घोषित होने के बाद हमने इस बात को ध्यान में रखा कि हमें यात्रा करनी है और यह बात हमारे दिमाग में शुरू से ही चल रही है और हम इसके लिए तैयार हैं और यात्रा से हमारी खेल पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। पिछले दो साल से हम क्रिकेट खेल रहे हैं और हम कभी भी आराम के मूड में नहीं गए। हम हमेशा आगे की सोचते हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते हैं और हम पिछले मैचों के बारे में नहीं सोचते। हम भविष्य के बारे में सोचते हैं और हम हमेशा अपनी संतुलित टीम को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। मिकी के साथ टीम में होना एक अच्छी बात है क्योंकि वह खिलाड़ियों को बहुत अच्छी तरह समझता है और उसके साथ तालमेल बहुत अच्छा है।
मैंने विराट से बहुत कुछ सीखा
विराट कोहली के साथ तुलना के बारे में बाबर ने कहा, मेरे और विराट के बीच कोई स्पर्धा नहीं है। जो लोग तुलना कर रहे हैं उसे उनके ऊपर ही छोड़ दें। हां, हमारे बीच आपसी सम्मान है और इसे जारी रहने दें। और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
PWR-DUPR India League: आंद्रे अगासी और रोहन बोपन्ना के एग्जीबिशन मुकाबले से पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का आगाज, खेल मंत्री ने लीग को सराहा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी के आधिकारिक ऐलान का इंतजार
Syed Mushtaq Ali Trophy Final Live Streaming: 13 साल बाद पहुंची मध्यप्रदेश के सामने होगी मुंबई, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
Anvay Dravid: द्रविड़ के छोटे बेटे का भी धमाल, झारखंड के खिलाफ जड़ दिया नाबाद शतक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited