Video: आकाश दीप की फूटी किस्मत! मैजिक बॉल से उखाड़ दी गिल्लियां, फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज

Akash Deep No Ball: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने पहले ही टेस्ट मैच में धमाल मचा दिया है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट झटके हालांकि उनकी शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी।

Akash Deep No Ball

आकाश दीप (फोटो- BCCI/AP)

Akash Deep No Ball: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले चौथे टेस्ट मैच में स्टार गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू की मौका दिया गया। उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए पहले ही स्पैल में इंग्लैंड की बखियां उखाड़ के रख दी। आकाश दीप ने शुरुआती स्पैल में 3 विकेट झटके। भले ही उनके लिए इस स्पैल का अंत शानदार रहा हो लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें दूसरे ही ओवर में सफलता मिल जाती लेकिन नो बॉल के चलते जैक क्रॉली नॉटआउट रहे।

आकाश दीप, जिन्हें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप सौंपी, उनका टेस्ट डेब्यू यादगार रहा। आकाश दीप ने इस मैच में भारतीय टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह को जगह ली जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया। आकाश ने बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी और शुरुआत में ही जैक क्रॉली के स्टंप उखाड़ दिए हालांकि उनकी किस्मत खराब रही।

जैक क्रॉली को मिला जीवनदान

बंगाल के इस तेज गेंदबाज को अपने टेस्ट पदार्पण में ड्रीम शुरुआत मिलने वाली थी। उन्होंने चौथे ओवर में जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर दिया था और स्टंप हवा में उड़ गए थे। आकाश दीप टीम के साथ सेलिब्रेट कर ही रहे थे कि अचानक अंपायर ने उन्हें रोका और बताया कि उन्होंने ओवरस्टेप कर दिया है। ऐसे में नो बॉल हो गई और वे पहले विकेट से वंचित रह गए। हालांकि इसके बाद वे नहीं रुके। आकाश दीप ने एक-एक करके तीन विकेट झटके और इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी।

भारत की प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited