Video: आकाश दीप की फूटी किस्मत! मैजिक बॉल से उखाड़ दी गिल्लियां, फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज
Akash Deep No Ball: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने पहले ही टेस्ट मैच में धमाल मचा दिया है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट झटके हालांकि उनकी शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी।
आकाश दीप (फोटो- BCCI/AP)
आकाश दीप, जिन्हें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप सौंपी, उनका टेस्ट डेब्यू यादगार रहा। आकाश दीप ने इस मैच में भारतीय टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह को जगह ली जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया। आकाश ने बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी और शुरुआत में ही जैक क्रॉली के स्टंप उखाड़ दिए हालांकि उनकी किस्मत खराब रही।
जैक क्रॉली को मिला जीवनदान
बंगाल के इस तेज गेंदबाज को अपने टेस्ट पदार्पण में ड्रीम शुरुआत मिलने वाली थी। उन्होंने चौथे ओवर में जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर दिया था और स्टंप हवा में उड़ गए थे। आकाश दीप टीम के साथ सेलिब्रेट कर ही रहे थे कि अचानक अंपायर ने उन्हें रोका और बताया कि उन्होंने ओवरस्टेप कर दिया है। ऐसे में नो बॉल हो गई और वे पहले विकेट से वंचित रह गए। हालांकि इसके बाद वे नहीं रुके। आकाश दीप ने एक-एक करके तीन विकेट झटके और इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी।
भारत की प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
SA vs PAK 2nd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited