Asian Games 2023: प्रीति ने मेडल पक्का करने के साथ कटाया ओलंपिक का टिकट, लवलीना भी सेमीफाइनल में
Asian Games 2023, Womens Boxing: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है। टूर्नामेंट में महिला बॉक्सिंग मुकाबले में प्रीति पवार ने मेडल पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक का भी टिकट कटाया। वहीं, लवलीना भी सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।
पंच लगाती हुईं लवलीना बोरगोहेन। (फोटो- SAI Media Twitter)
Asian Games 2023, Womens Boxing: भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने एशियाई खेलों में शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने मेडल भी पक्का कर लिया। वहीं लवलीना बोरगोहेन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई।
10 साल की प्रीति ने तीन बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता और मौजूदा एशियाई चैम्पियन कजाखस्तान की जाइना शेकेरबेकोवा को 4-1 से हराया। टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना को पहले दौर में बाय मिला था। उसने दक्षिण कोरिया की सियोंग सुयोन महिलाओं के 75 किलो वर्ग में 5-0 से हराया। अब वह ओलंपिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर है।
प्रीति ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन उसकी अनुभवी प्रतिद्वंद्वी ने कई बार उसके रक्षण में सेंध मारी। इसके बावजूद प्रीति ने विचलित हुए बिना पहले दौर में 3-2 की बढत बना ली। आखिरी तीन मिनट में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जमकर घूंसे बरसाये लेकिन सटीक नहीं लगे। कजाखस्तान की खिलाड़ी पर थकान हावी हो गई और प्रीति ने आक्रामकता बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।
इससे पहले निकहत जरीन ने भी ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था। महिला वर्ग में 50 किलो, 54 किलो, 57 किलो और 60 किलो में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किलो तथा 75 किलो में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
WI vs BAN 1st T20 LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला
IND vs AUS: बारिश के चलते रुका था मैच, ड्रेसिंग रुम में पहेली हल करने बैठ गए स्टीव स्मिथ, रिएक्शन वायरल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: बारिश के चलते समाप्त हुआ पहले दिन का खेल, केवल 13.2 ओवर का हो सका मैच
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited