Happy Basant Panchami 2024 Wishes, Images: सरस्वती पूजा के शानदार मैसेजेज, कोट्स, स्टेटस और शायरी यहां देखें

Happy Basant Panchami (Saraswati Puja) 2024 Wishes: यहां आपको Basant Panchami Images in Hindi, Happy Basant Panchami Wishes Images, Happy Basant Panchmi Quotes In Hindi, Basant Panchami Wallpaper, Happy Saraswati Puja Wishes In Hindi का एक Best Collection मिल जाएगा।

saraswati puja ki hardik shubhkamnaye

saraswati puja ki hardik shubhkamnaye, Happy Basant Panchami 2024

Basant Panhcami 2024 Ki Hardik Shubhkamnaye: माघ महीने की पंचमी को हर वर्ष बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है। देवी सरस्वती की पूजा करने से व्यक्ति की बुद्धि, ज्ञान, कला में वृद्धि होती है। इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जाएगी। बसंत पंचमी के खास अवसर पर लोग एक दूसरे को इस पर्व पर बधाई देते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी शुभकामनाएं दी जाती हैं। अगर आप भी बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं कहने के लिए इमेज और मैसेजेज खोज रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां आपको बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश और इमेजेज (Happy Basant Panchami Wishes Images) मिलेंगे। यहां आपको Happy Saraswati Puja Wishes का एक Best Collection मिल जाएगा। जिन्हें आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Status पर लगा कर, दोस्तों को और अपने परिजनों को भेज कर आदि।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं मैसेज (Happy Bansant Panchami 2024 Wishes Images)

तू स्वर की दाता है,

तू ही वर्णों की ज्ञाता।

तुझमे ही नवाते शीष,

हे शारदा मैया दे अपना आशीष...

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती

तेरे चरणों में झुकाते हैं शीष

हे देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

बहारों में बहार बसंत

मीठा मौसम मीठी उमंग

रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग

तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग

हैप्पी बसंत पंचमी

वीणा लेकर हाथ में

सरस्वती हो आपके साथ में

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन

शुभ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सरस्वती नमस्तुभ्यम

वरदे कामरूपिणी…

विधारंभ करिष्यामि

सिद्धिर्भव्तु मे सदा…

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये।

इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है,

जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।

शरद की फुहार सूरज की किरणें खुशियों की बहार

चंदन की खुशबू अपनों का प्यार।

वसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई

बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई

खुशियों को लेकर संग है आई लो फिर बसंत है आई।

Happy Basant Panchami 2024

मां सरस्वती का वरदान हो आपको

हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको

दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त

जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको

बसंत पंचमी की बधाई

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार!

हैप्पी बसंत पंचमी!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited