Puja Tips: हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय, पूजा टिप्स से लेकर मंत्र तक, जान लें सबकुछ
Tuesday Hanuman Ji Puja Rituals: मंगलवार के दिन रामभक्त हुनमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। भक्त इस दिन हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर जरूर जाते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम संकटमोचन हनुमान जी को प्रसन्न करने के सरल उपाय, पूजा की विधि, मंत्र और नियम क्या हैं इसको डिटेल में जानेंगे।

lord hanuman
Powerful Hanuman Mantras In Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान को समर्पित है। हनुमान जी को संकटमोचन इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे भक्तों के जीवन के सभी संकटों को दूर करते हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसके जीवन से डर, रोग, दरिद्रता सब दूर हो जाते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी पूजन टिप्स, विधि और मंत्र हैं जिनको मंगलवार के दिन करने से आपके जीवन से सभी प्रकार के संकट दूर हो जाएंगे और आप हमेशा निडर रहेंगे। आप यहां मंगलवार पूजा टिप्स हिंदी में देख सकते हैं।
हनुमान जी की पूजा विधि
सामग्री:
- लाल या केसरिया वस्त्र
- सिंदूर (गुलाब का इत्र मिलाया गया)
- चमेली का तेल
- तुलसी के पत्ते
- गुड़ व चना
- नारियल
- हनुमान चालीसा या सुंदरकांड की पुस्तक
पूजा का क्रम:
- अगर संभव हो तो हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को स्नान कराएं।
- उन्हें लाल वस्त्र पहनाएं या वस्त्र चढ़ाएं।
- चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर उनका तिलक करें।
- दीपक जलाएं और फूल अर्पित करें।
- गुड़ व चने का भोग लगाएं।
- हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या बजरंग बाण का पाठ करें।
Mangalwar Puja Mantra in Hindi (मंगलवार पूजा मंत्र हिंदी में)
मंगलवार के व्रत और पूजा-अर्चन के दौरान आप इन सिद्ध मंत्रो का जाप कर सकते हैं-
- ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
- ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा
- ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय रामभक्तितत्पराय रामहृदयाय लक्ष्मणशक्ति भेदनिवावरणाय लक्ष्मणरक्षकाय दुष्टनिबर्हणाय रामदूताय स्वाहा
- ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट
- ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

18 जून का पंचांग, जानें तिथि, नक्षत्र, योग और मुहूर्त की सम्पूर्ण जानकारी, देखें आज कौन सा व्रत है

Mahashivratri 2025 Sawan: सावन शिवरात्रि कब है 2025, नोट करें तारीख और समय, इस दिन चढ़ाया जाएगा कांवड़ जल

तीज कब है 2025: इस साल कब मनाई जाएगी तीज, देखें हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज की डेट, तारीख, तिथि

Nakshatra in Hindi: नक्षत्र के हाथों में इस तरह होती है कुंडली की चाबी, ग्रहों के साथ कैसे तय करते हैं गुड लक

हनुमान जी को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए, देखें बजरंग बली को कौन सा पुष्प प्रिय है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited