Shiv Mantra: सावन में हर सोमवार को करें भोलेनाथ के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, सफलता चूमेगी आपके कदम
Shiv Mantra: सावन आने वाला है और ये पूरा महीना भोलेनाथ के भक्तों के लिए खास है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है। वहीं, सावन के महीने में अगर आप भोलेनाथ के कुछ खास मंत्रों का जाप कर लेते हैं तो सुख, समृद्धि और सफलता के रास्ते आपके लिए खुल जाते हैं।

shiva mantra to chant in sawan 2025
Shiv Mantra: भोलेनाथ के भक्त खुश हैं। सावन जो आ रहा है। कहते हैं भोलेबाबा की पूजा अगर सच्चे मन से और श्रद्धा से की जाए तो सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। खासतौर से सावन में बाबा की पूजा करने और जल चढ़ाने से अधिक लाभ मिलता है। अगर आप भी शिव के भक्त हैं तो आपको बाबा के उन मंत्रों के बारे में पता होना चाहिए, जो आपकी जिंदगी में कामयाबी के द्वार खोल सकता है।
पंचाक्षरी मंत्र
“ॐ नमः शिवाय” ये पंचाक्षरी शिव मंत्र है। ये मंत्र पांच अक्षरों का होने के कारण इसे पंचाक्षरी मंत्र कहते हैं। ॐ नमः शिवाय का अर्थ है भगवान शिव को नमस्कार।
रूद्र मंत्र
'ॐ नमो भगवते रुद्राये' इस मंत्र का मतलब है- मैं भगवान रुद्र अर्थात भगवान शिव को नमन करता हूं। उन्हें प्रणाम करता हूं।
महामृत्युंजय मंत्र
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥” ये मृत्यु को जीतने वाला मंत्र माना जाता है। ये मंत्र भगवान शिव की स्तुति के लिए यजुर्वेद के रुद्र अध्याय में है। हमारे ऋषि मुनियों ने महामृत्युंजय मंत्र को वेद का हृदय कहा है।
रूद्र गायत्री मंत्र
'ॐ सर्वेश्वराय विद्महे, शूलहस्ताय धीमहि | तन्नो रूद्र प्रचोदयात् ||' इस मंत्र का अर्थ है हे सर्वेश्वर भगवान आपके हाथ में त्रिशूल है और मेरा जीवन विभिन्न कष्टों और परेशानियों में घिरा है। आप मुझे अपनी कृपा में लेकर मेरे कष्टों को दूर कीजिए, क्योंकि मैं आपकी शरण में हूं।
शिव गायत्री मंत्र
‘ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।’ इस मंत्र का अर्थ है मैं आदर्श पुरुष भगवान महादेव के चरणों में प्रणाम करता हूं। हे प्रभु! आप मुझे बुद्धि दीजिए और ज्ञान के द्वारा मेरा मार्गदर्शन कीजिए।
शिव ध्यान मंत्र
'करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं ।
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो ॥'
इसका मतलब है- हे परम दयालु भगवान महादेव, मुझे पापों के लिए क्षमा करें। मेरे हाथों, पैरों, शरीर और कार्यों के माध्यम से किए गए पापों के लिए मुझे क्षमा करें। जानबूझकर या अनजाने में मेरे कान, आंख और दिमाग के माध्यम से किए गए सभी पापों को क्षमा करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

Sawan ke Niyam: सावन के महीने में क्या करना चाहिए, श्रावण मास में किन कामों की मनाही है, जानें सब कुछ

Sawan Bhajan Lyrics: इन भजनों को गुनगुनाकर करें भोलेनाथ की भक्ति, देखें भोले बाबा के भजन लिरिक्स लिखित में

सावन के पहले दिन कैसे करें शिव जी की पूजा, जानें कैसे चढ़ाएं जल

Sawan 2025 Lord Shiva Puja Vidhi LIVE: सावन का पहला दिन आज, देखें शिव पूजन विधि से शिव चालीसा और आरती तक सबकुछ यहां

क्यों लेना चाहिए गुरुजी का आशीर्वाद? गुरू का आशीर्वाद लेने के 5 लाभ, ज्योतिषाचार्य से जानें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited